Asia Cup 2025: बीसीसीआई आज एशिया कप 2025 के लिए पुरुष टीम और वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए महिला टीम का ऐलान करने वाली है। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने वाला है। वहीं 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने वाला है। महिला टीम को उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेलनी है इसके लिए भी आज टीम का ऐलान होगा। जिसको लेकर दोनों टीमों के सिलेक्टर्स आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ये दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस अलग-अलग समय पर होगी। आखिर किस चैनल पर होगा दोनों टीमों का ऐलान, चलिए हम आपको बताते हैं।
यहां होगा टीम इंडिया का ऐलान
आज का दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। बीसीसीआई आज 2 बड़े टूर्नामेंट एशिया कप 2025 और वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए दोनों टीमों का ऐलान करने वाली है। जहां एशिया कप को लेकर सिलेक्टर्स दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी तो वहीं वुमेंस वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इन दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 और जियोहॉटस्टार पर होगा।
🚨 BIG DAY FOR INDIAN CRICKET 🚨
1.30 pm – Asia Cup Squad announcement.
3.30 pm – Women's World Cup squad announcement.
Live on Star Sports 1 & JioHotstar. pic.twitter.com/mHiygNTTOZ---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 18, 2025
जहां एशिया कप 2025 यूएई में खेला जाएगा तो वहीं वुमेंस वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। एशिया कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ ही होगा। सूर्यकुमार यादव एकबार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, हालांकि उपकप्तान कौन होगा इसका पता टीम ऐलान के बाद ही होगा।
पिछली बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी ऐसे में इस बार भारतीय टीम डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में खेलने वाली थी हालांकि इस बार टीम का कप्तान अलग होने वाला है। पिछली बार रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे। वहीं वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया 30 सितंबर से ही अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम इंडिया का पहला मैच श्रीलंका के साथ होगा। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कप्तानी करती हुईं दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, पाकिस्तान से कटा बाबर-रिजवान का पत्ता, गंभीर भी लेंगे कड़े फैसले!