---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: न सूर्यकुमार और न शुभमन गिल, वीरेंद्र सहवाग ने बताया कौन होगा टीम इंडिया का गेम चेंजर?

टीम इंडिया का एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला यूएई के साथ होगा। वहीं वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर कौन सा खिलाड़ी होने वाला है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 29, 2025 09:57
virender sehwag
virender sehwag

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान सूर्यकमार यादव के हाथों में हैं, वहीं शुभमन गिल उपकप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। हालांकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी कैसी होगी। क्या अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन होंगे या फिर अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे? वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए कौनसा खिलाड़ी गेम चेंजर साबित हो सकता है?

सहवाग ने लिया इस युवा खिलाड़ी का नाम

वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए बताया कि “एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह हमेशा से ही गेम चेंजर रहे हैं और दूसरी तरफ वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 फॉर्मेट में अपनी रहस्यमयी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। ऐसे मेरा मानना है कि भारत के लिए कई गेम चेंजर हैं जो अपने दम पर मैच जीता सकते हैं।”

---विज्ञापन---

जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर बोलते हुए सहवाग ने कहा “गेंदबाजों को आराम मिलना भी काफी अहम है। मेरा मानना है कि वर्कलोड मैनेजमेंट काफी महत्वपूर्ण है खासकर गेंदबाजों के लिए। बल्लेबाजों के लिए मुझे नहीं लगता ये इतना महत्वपूर्ण है।” दरअसल इंग्लैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह 3 ही मैच खेले थे।

---विज्ञापन---

यूएई से होगा पहला मुकाबला

टीम इंडिया का एशिया कप 2025 में पहला मुकाबला यूएई के साथ होगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा, इस मैच पर करोंड़ों फैंस की नजरें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:-DPL 2025: 21 छक्के, 30 चौके, मैच में बने 399 रन, शतकवीर खिलाड़ी की टीम को मिली हार

First published on: Aug 29, 2025 07:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.