Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज सितंबर में होने जा रहा है। पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड ये बड़ा सवाल बना हुआ है। अभी तक बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी इंजरी के बाद अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। अब इन दोनों के खेलने को लेकर जल्द ही फैसला होने वाला है।
हार्दिक-सूर्या की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार
आईपीएल के दौरान सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हार्निया की समस्या हो गई थी। जिसकी सूर्या को सर्जरी भी करवानी पड़ी थी। वहीं सर्जरी के बाद से सूर्यकुमार यादव बेंगलुरु में मेडिकल टीम की निगरानी में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या ने नेट्स में बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या भी जमकर तैयारी कर रहे हैं। अब सेलेक्टर्स को इन दोनों की फिटनेस रिपोर्ट आने का इंतजार हो रहा है, इसके बाद ही एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान किया जाएगा।
INDIAN T20I CAPTAIN SURYAKUMAR YADAV IS BACK IN NETS. pic.twitter.com/WiVjf2v3wv
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 11, 2025
इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक 19 या 20 अगस्त को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। इसको लेकर पहले मुंबई में बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और सेलेक्टर्स के बीच एक मीटिंग होगी। मीटिंग के बाद टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। अगर सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो एकबार फिर से ये खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी करता हुआ दिखाई देगा।
शुभमन गिल-जसप्रीत बुमराह पर रहेगी नजरें
इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया था, वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। जिसके बाद अब एशिया कप 2025 में गिल पर सेलेक्टर्स का फोकस रहने वाला है हो सकता है उनको उपकप्तान भी बनाया जाए। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह पर भी सभी नजरें रहने वाली हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह इंग्लैंड दौरे पर 3 ही मैच खेल पाए थे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या बुमराह पूरी तरह से फिट होकर एशिया कप के लिए हाजिर रहते हैं?