---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK Final: PCB ने सूर्यकुमार यादव को लगाई चिंगारी, अब रविवार को भारतीय कप्तान करेंगे फाइनल ‘वार’

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: फाइनल से पहले पीसीबी की शिकायत के बाद आईसीसी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया। पीसीबी की इस हरकत ने अब कहीं न कहीं सूर्यकुमार यादव को चिंगारी लगाने का काम किया है, जिसका करारा जवाब सूर्या फाइनल में पीसीबी को देना चाहेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 26, 2025 21:00
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

Asia Cup 2025 IND vs PAK Final: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ऐसी चिंगारी लगाई है, जिसका जवाब अब रविवार को फाइनल में सूर्यकुमार यादव अपने तरीके से देते हुए दिखाई देंगे।

PCB ने की थी सूर्या की शिकायत, ICC ने सुनाई सजा

दरअसल एशिया कप 2025 में लीग स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस मैच में नो हैंडशेक को लेकर बी काफी विवाद हुआ था। दरअसल टीम इंडिया ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया था जो पीसीबी को रास नहीं आया था।

---विज्ञापन---

इसके बाद पाकिस्तान के जले पर नमक तब लगा जब मैच प्रेजेंटेशन में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था, भारतीय कप्तान के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इतनी जलन हुई कि उन्होंने आईसीसी से इसकी शिकायत कर दी। वहीं अब आईसीसी की तरफ से सूर्यकुमार यादव को सजा सुनाते हुए उनपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया है। अब सूर्यकुमार यादव पीसीबी को इसका करारा जवाब एशिया कप 2025 के फाइनल में देते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव पर हुई सख्ती से आमने-सामने आए ICC-BCCI, फाइनल से पहले हो गया नया विवाद?

---विज्ञापन---

श्रीलंका के खिलाफ फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी अभी तक इस एशिया कप 2025 में कुछ खास नहीं रही है। श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले सूर्या के नाम अभी एशिया कप 2025 में महज 59 रन ही दर्ज थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय कप्तान का फ्लॉप शो देखने को मिला। इस मैच में सूर्यकुमार यादव महज 12 रन बनाकर आउट हुए।

रविवार को होगा एशिया कप 2025 का फाइनल वार

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अब भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 41 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिलने वाला है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया अभी तक एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 2 बार पटखनी दे चुकी है। ऐसे में अब तीसरी बार शिकस्त देकर टीम इंडिया एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सेना के लिए जज्बा दिखाना कप्तान सूर्या को पड़ा भारी, पाकिस्तान की शिकायत पर ICC ने ठोका भारी जुर्माना

First published on: Sep 26, 2025 09:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.