---विज्ञापन---

खेल

IND vs UAE: सूर्यकुमार यादव कितने स्पिनर्स को देंगे Playing 11 में मौका? ऐसा बनेगा गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया आज अपना पहला मैच यूएई के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है। इस मैच की प्लेइंग में सूर्यकुमार यादव स्पिनर्स को ज्यादा शामिल कर सकते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Sep 10, 2025 09:52
Asia Cup 2025 Team India
Asia Cup 2025 Team India

Asia Cup 2025 IND vs UAE: भारतीय टीम आज एशिया कप 2025 का अपना पहला मैच खेलने वाली है। टीम इंडिया का पहले मैच में यूएई से सामना होने वाला है। जिसको लेकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी पूरी तरह से तैयार दिख रही है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दुबई में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर भी काफी सवाल फैंस के मन में चल रहे हैं, वहीं ये भी बड़ा सवाल है कि आखिर दुबई की पिच को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव किस गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?

कितने स्पिनर्स होंगे प्लेइंग 11 में शामिल?

भारत और यूएई के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई को पिच को स्पिनर्स के लिए मददगार माना जाता है ऐसे में आज प्लेइंग 11 में कप्तान सूर्यकुमार यादव का ज्यादा फोकस स्पिनर्स पर रह सकता है। टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे शानदार स्पिन गेंदबाज हैं। ऐसे में आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में इन तीनों ही स्पिन गेंदबाजों को मौका मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: कितने बजे शुरू होगा IND vs UAE मैच? जियोहॉटस्टार नहीं, यहां देख सकते हैं लाइव ‘एक्शन’

कुलदीप यादव पर ज्यादा फोकस रहने वाला है क्योंकि उनको इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल तो किया गया था, लेकिन सीरीज के एक भी मैच में उनको प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

---विज्ञापन---

तेज गेंदबाजी में इनपर रहेगा दारोमदार

बात अगर टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण की करें तो जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह इसकी अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को भी गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है। इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार बुमराह को इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। जबकि हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह को आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते हुए देखा गया था।

टीम इंडिया का संभावित गेंदबाजी कॉम्बिनेशन

अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: यूएई के खिलाफ बारिश न बिगाड़ दे टीम इंडिया का खेल, जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

First published on: Sep 10, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.