Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आज भारत और यूएई के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भले ही टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में यूएई की टीम से ज्यादा मजबूत हो, लेकिन इस मैच में यूएई का एक बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा बन सकता है। टी20 इंटरनेशनल में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के विस्फोट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से भी ज्यादा शतक लगा चुका है।
इस यूएई प्लेयर से रहना होगा सावधान
हम जिस यूएई प्लेयर की बात कर रहे हैं वो टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम हैं। टी20 इंटरनेशनल में अभी तक यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। यूएई के लिए वसीम ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अभी तक इस फॉर्मेट में वसीम ने 82 मैच खेले हैं, इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2922 रन बनाए हैं।
मोहम्मद वसीम के बल्ले से इस दौरान 3 शतक और 23 अर्धशतक निकल चुके हैं। जबकि टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक अभी तक अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भी नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में वसीम से भारतीय गेंदबाजों को सावधान रहना होगा और जल्द से जल्द यूएई के कप्तान का विकेट चटकाना होगा।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
बांग्लादेश के टी20 सीरीज में मचाया था कोहराम
एशिया कप 2025 से पहले यूएई ने बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में यूएई ने बांग्लादेश को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। इस सीरीज में यूएई की जीत में उनके कप्तान मोहम्मद वसीम का अहम योगदान रहा था। जिन्होंने इस सीरीज में बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इस सीरीज में बल्लेबाजी करते हुए वसीम ने 143 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते मोहम्मद वसीम को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
The MAGICAL sound! 🔊🔥
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) September 2, 2025
Muhammad Waseem's bat striking the ball!
Highlights of Waseem's blazing 67 against Afghanistan last night at the Inverex Solar Energy presents Bank Alfalah T20I Tri-Series match at the Sharjah Cricket Stadium. pic.twitter.com/DoQWAi0tCB
अभी तक लगा चुके हैं 4 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम के बल्ले से अभी तक कुल 4 शतक निकल चुके हैं, जिसमें से 3 शतक उन्होंने टी20 और 1 शतक वनडे फॉर्मेट में लगाया है। ऐसे में आज मोहम्मद वसीम से यूएई टीम को काफी उम्मीदें रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें:-5 बार काटा, पानी की तरह बहा खून, Rinku Singh के हाथ का मांस खा गया था ये जानवर