---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर हुई सुनवाई! जानें बीच में क्यों आया विराट कोहली का नाम?

Haris Rauf and Sahibzada Farhan ICC Hearing: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में काफी विवाद देखने को मिला था, इस मैच में अर्धशतक लगाने के बाद साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेश किया था। जिसकी शिकायत बीसीसीआई ने आईसीसी से की थी। इस पर आज आईसीसी ने सुनवाई की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 26, 2025 18:35
Asia Cup 2025 IND vs PAK
Asia Cup 2025 IND vs PAK

Haris Rauf and Sahibzada Farhan ICC Hearing: एशिया कप 2025 में सुपर-4 मैच में जब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, तो इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बदतमीजी देखने को मिली थी। इस दौरान पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने तो सारी हदें ही पार कर दी थी। जहां मैच में अर्धशतक लगाने के बाद साहिबजादा फरहान ने ‘गन सेलिब्रेशन’ किया था तो वहीं फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर खड़े हारिस रऊफ ने फैंस की तरफ 6-0 का इशारा किया था, इसको लेकर मैच के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत की थी। जिसकी आज सुनवाई हुई।

साहिबजादा और हारिस रऊफ ने दी सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने आज बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के खिलाफ भड़काऊ इशारा करने को लेकर की गई शिकायत पर सुनवाई की। रिपोर्ट के मुताबिक साहिबजादा ने अपनी सफाई ने आईसीसी से कहा कि गन सेलिब्रेशन का कोई राजनीतिक मकसद नहीं था। यह बस मेरा व्यक्तिगत सेलिब्रेशन था, जिसको कुछ लोगों ने गलत समझा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल से पहले हारिस रऊफ पर आईसीसी का एक्शन, जानें कितना लगा जुर्माना?

इसके अलावा साहिबजादा ने अपनी सफाई में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली का भी जिक्र किया। आगे साहिबजादा ने कहा कि विराट कोहली और एमएस धोनी भी अतीत में ऐसा गन सेलिब्रेशन कर चुके हैं। उनका कहना है कि वें पठान हैं और उनके यहां ऐसी संस्कृति है, वे इस तरह का जश्न मनाते हैं।

मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट से हुई थी शिकायत

बीसीसीआई ने हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की शिकायत मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट से की थी। इस दौरान बीसीसीआई द्वारा हारिस और साहिबजादा का इशारे वाले वीडियो भी मैच रेफरी को मेल किया गया था। जिसको लेकर आईसीसी ने एक्शन लिया है। बता दें, एशिया कप 2025 में जब भारत और पाकिस्तान की पहली बार भिड़ंत हुई थी तो उस मैच में टीम इंडिया ने किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था। इसको लेकर पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट की ही शिकायत आईसीसी से कर डाली थी, जिसको आईसीसी ने खारिज कर दिया था।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: फाइनल में इन 3 गलतियों से बचना चाहेगी टीम इंडिया, तब होगा खिताब पर कब्जा!

First published on: Sep 26, 2025 05:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.