---विज्ञापन---

खेल

IND vs BAN: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या, बांग्लादेश के खिलाफ करना होगा ये काम

Asia Cup 2025 IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप 2025 में सुपर-4 का चौथा मैच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक 100 विकेट चटकाने से 3 विकेट दूर हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 24, 2025 12:07
Hardik Pandya
Hardik Pandya

Asia Cup 2025 IND vs BAN: टीम इंडिया एशिया कप 2025 सुपर-4 में आज बांग्लादेश से भिड़ने वाली है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडिय में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप 2025 के फाइनल में भी पहुंच जाएगी. वहीं आज के मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर रहने वाली हैं. हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं. जिसके लिए अब उनको एक काम करना होगा.

हार्दिक करेंगे बड़ा कारनामा!

हार्दिक पांड्या के पास बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करना का मौका है. फिलहा हार्दिक के नाम टी20 इंटरनेशनल में 97 विकेट दर्ज हैं और वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs BAN Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम?

इससे पहले ये कारनामा अर्शदीप सिंह कर चुके हैं. ओमान के खिलाफ 1 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए थे. अर्शदीप ने सबसे कम मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी. अब ये मुकाम हासिल करने से हार्दिक 3 विकेट दूर हैं अगर वे बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो हार्दिक 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

---विज्ञापन---

T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

खिलाड़ी का नाममैचों की संख्याविकेटों की संख्या
अर्शदीप सिंह63100
हार्दिक पांड्या11897
युजवेंद्र चहल8096
जसप्रीत बुमराह7392

फाइनल की दहलीज पर खड़ी टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार की अगुवाई वाली टीम इंडिया 2 बार पाकिस्तान को पीट चुकी है. सुपर-4 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया था. अब बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया और फैंस को इन खिलाड़ियों से ऐसे कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें:-IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान आज, 1 या 2 नहीं बल्कि इतने हो सकते हैं बदलाव

First published on: Sep 24, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.