---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप 2025 के वेन्यू का हुआ ऐलान, यहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 2, 2025 22:59
asia cup 2025
asia cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इसी बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने टूर्नामेंट के वेन्यू का भी ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच अबू धाबी में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण का अहम मैच 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या भारत-पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत?

---विज्ञापन---

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बावजूद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, इस जारी बहस के बीच, एसीसी ने पुरुष एशिया कप के आयोजन स्थलों की पुष्टि कर दी है।

अब देखने वाली बात होगी कि क्या एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद अब करोड़ों फैंस की नजरें एशिया कप 2025 पर टिकी हैं।

---विज्ञापन---

3 बार हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 3 बार देखने को मिल सकती है। अगर दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो फिर अगले दौर में दोनों की भिड़ंत होगी। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंच जाती है तो फिर तीसरी बार इन दोनों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:-IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने चमत्कारी शतक लगाया, 3 बड़े रिकॉर्ड बना कर तहलका मचाया 

First published on: Aug 02, 2025 10:47 PM

संबंधित खबरें