Asia Cup 2025 BAN vs HK: एशिया कप 2025 में आज ग्रुप-बी में आज बांग्लादेश और हांगकांग के बीच मुकाबला होने वाला है। ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां इस टूर्नामेंट में ये बांग्लादेश का पहला मैच होने वाला है तो वहीं हांगकांग की ये दूसरी भिड़ंत होगी। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। हांगकांग की टीम अब एशिया कप में अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। 21 साल से इस टूर्नामेंट में हांगकांग एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
पहली जीत की तलाश में हांगकांग
एशिया कप 2004 में हांगकांग ने अपना पहला मैच खेला था, तब भी हांगकांग की भिड़ंत बांग्लादेश से हुई थी। इस मैच में हांगकांग को 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। 21 साल से एशिया कप में हांगकांग की टीम को जीत नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब ये टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है।
ये भी पढ़ें:-BAN vs HK Live Streaming: कब, कहां देख सकते हैं मैच का लाइव एक्शन, जानें कितने बजे होगा शुरू?
हारकर बाहर होगी हांगकांग
हांगकांग आज एशिया कप 2025 में अपना दूसरा मैच खेलने वाली है। उसने अपना एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला था। इस मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में अगर आज बांग्लादेश के खिलाफ भी ये टीम जीत हासिल नहीं कर पाती है तो उसका एशिया कप 2025 में सफर समाप्त हो जाएगा। फिलहाल हांगकांग की टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर बनी हुई है।
Can Litton & Co. get off to a winning start vs Hong Kong❓@bhogleharsha & @kartikmurali preview, on Cricbuzz Live#AsiaCup2025 #Bangladesh pic.twitter.com/f5CWp96Gs4
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 11, 2025
टी20 में बांग्लादेश और हांगकांग का हेड टू हेड
बात अगर टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश और हांगकांग के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच महज 1 ही मैच खेला गया है, ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2014 में खेला गया था। इस मैच में हांगकांग ने बांग्लादेश को हराया था। ऐसे में हेड टू हेड रिकॉर्ड हांगकांग का बेहतर है, लेकिन एशिया कप का खराब रिकॉर्ड टीम की टेंशन को बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: करारी हार के बाद UAE के कप्तान ने PAK को किया अलर्ट, इस बयान से मची खलबली