---विज्ञापन---

खेल

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार के साथ बदला पॉइंट्स टेबल का मिजाज, बांग्लादेश ने सुपर-4 की तरफ बढ़ाया कदम

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस हार के साथ अफगानिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 17, 2025 01:52
BAN vs AFG Asia Cup 2025
BAN vs AFG Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 Points Table: अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप-बी का मुकाबला खेला गया। ये इस टूर्नामेंट का 9वां मैच था, जिसमें अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने इस मैच को 8 रनों से जीतकर सुपर-4 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। वहीं हार के साथ पॉइंट्स टेबल में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान को झटका लगा है। इस मैच के बाद ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिला है।

बदल गई पॉइंट्स टेबल

बांग्लादेश ने एशिया कप 2025 के 9वें मैच में अफगानिस्तान को 8 रनों से हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है।बांग्लादेश अभी तक 3 मैच खेल चुकी है। जिसमें से टीम को 2 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के अब 4 अंक हो गए हैं। वहीं अफगानिस्तान की ये इस सीजन की पहली हार थी। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-AFG vs BAN: एशिया कप में राशिद खान ने रचा इतिहास, टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी छूटा पीछे

अफगानिस्तान को हराने के साथ ही बांग्लादेश ने पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल करके अपनी सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। बांग्लादेश का नेट रनरेट -0.270 का है। वहीं अफगानिस्तान के 2 अंक है और टीम का नेट रनरेट +2.150 का है। हालांकि अफगानिस्तान के पास अभी भी सुपर-4 में पहुंचने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा हांगकांग की टीम 3 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

---विज्ञापन---

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल टीम इंडिया पहले पायदान पर बनी हुई है। टीम इंडिया ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया के पास फिलहाल 4 अंक है और टीम का नेट रनरेट +4.793 का है। टीम इंडिया सुपर-4 के लिए भी क्वालीफाई कर चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम 2 अंक के साथ दूसरे और यूएई तीसरे पायदान पर बनी हुई है। जबकि ओमान की टीम सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: हार के बाद फूटा राशिद खान का गुस्सा, बताया क्यों मिली शिकस्त?

First published on: Sep 17, 2025 01:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.