Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होने वाले मैच के साथ होगा। ये दोनों टीमें ग्रुप-बी में शामिल हैं। ये मैच अबु धाबी के जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगी। इस मैच में फैंस की नजरें अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर रहने वाली हैं। देखने वाली बात होगी कि कप्तान राशिद खान कितने स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरते हैं।
क्या होगा कप्तान राशिद का प्लान?
अफगानिस्तान टीम की सबसे बड़ी मजबूती उसकी स्पिन गेंदबाजी है, जिसके दम पर ये टीम बड़ी से बड़ी टीमों को धूल चटाने का दम रखती है। खुद कप्तान राशिद खान टी20 क्रिकेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। वैसे तो अफगानिस्तान की टीम में स्पिनर्स की भरमार हैं, लेकिन आज राशिद खान का प्लान 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना होगा। जिसमें खुद राशिद खान शामिल रहने वाले हैं। उनके अलावा नूर अहमद और मुजीब उर रहमान हांगकांग के बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बनते हुए दिखाई देंगे।
🏏Sep 09 Asia Cup 2025 Prediction: AFG vs HKG 🇦🇫🇭🇰
🔥Afghanistan vs Hong Kong Match Winning Prediction: Afghanistan
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
Afghanistan had 3 wins in the Tri-Series (5 matches, only loss vs Pakistan), powered by a strong spin attack and steady recent form.
For… pic.twitter.com/Vbh015h2OY---विज्ञापन---— Dubai7 (@dubai7_india) September 8, 2025
नूर अहमद के लिए इस बार का आईपीएल भी काफी शानदार रहा था। उन्होंने अभी तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस गेंदबाज ने 12 विकेट चटकाए हैं। वहीं मुजीब उर रहमान ने 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 65 विकेट हासिल किए हैं। वहीं कप्तान राशिद खान अभी तक अफगानिस्तान के लिए 100 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 170 विकेट चटकाए हैं।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, डार्विश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेंदबाजी कोच ने किया बड़ा खुलासा, कुलदीप यादव को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान