Ashes Series 2025-26: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यह धमाकेदार सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में होगा। दूसरा मैच डे-नाइट होगा जो 4 से 8 दिसंबर तक गाबा में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों को एक सप्ताह का ब्रेक दिया जाएगा।
सीरीज का तीसरा मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि चौथा मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत चार जनवरी से होगी। 2015 में पहले डे-नाइट टेस्ट के बाद से ही एडिलेड डे-नाइट टेस्ट का मुख्य घरेलू मैदान रहा है। इस मैदान ने 2017-18 और 2021-22 में पिछले दो एशेज डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी की है।
SCHEDULE OF ASHES 2025-26 🏆
1st Test: 21-25 Nov at Perth.
2nd Test: 4-8 Dec at Gabba (D&N).
3rd Test: 17-21 Dec at Adelaide.
4th Test: 26-30 Dec at MCG.
5th Test: 4-8 Jan at SCG. pic.twitter.com/2cLtlsZE4c---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2024
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जडेजा-अश्विन संग रंग जमाएगा खब्बू स्पिनर!
गाबा ने की है तीन डे-नाइट मैचों की मेजबानी
यह पहली बार होगा जब ब्रिस्बेन 1982-83 के बाद से एशेज के पहले मैच की मेजबानी नहीं करेगा। 2032 ओलंपिक से पहले स्टेडियम के पुनर्विकास की योजनाओं पर अनिश्चितता के कारण गाबा का भविष्य अंधकार में है। संभावना है कि अगले साल होने वाला एशेज टेस्ट गाबा का आखिरी टेस्ट हो सकता है क्योंकि 2026-27 और उसके बाद वहां कोई टेस्ट मैच निर्धारित नहीं है।
Back-to-back Ashes summers 🤩
The dates for the 2025/26 NRMA Insurance Ashes have been locked in, with the West Test to start things off on November 21st, 2025.
Read more 📰 https://t.co/rLJBVF8AgC pic.twitter.com/C2CGacpsVG
— Cricket Australia (@CricketAus) October 16, 2024
एशेज 2025-26 पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट- पर्थ में 21 नवंबर से 25 नवंबर तक।
दूसरा टेस्ट- गाबा में 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक।
तीसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से 21 दिसंबर तक।
चौथा टेस्ट- मेलबर्न में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक।
पांचवां टेस्ट- सिडनी में 4 जनवरी से 8 जनवरी तक।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत से भिड़ने से पहले न्यूजीलैंड की आई आफत, चोट के चलते बाहर हुआ तेज गेंदबाज