---विज्ञापन---

Champions Trophy के बाद क्या Rohit Sharma लेंगे संन्यास? BCCI सोर्स के हवाले से मिले संकेत

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर पर उठ रहे लगातार सवालों के बीच उनके संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 11, 2025 09:26
Share :
Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma Retirement: मौजूदा समय में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के दिन कुछ खास नहीं चल रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार झेलनी पड़ रही है। रोहित की कप्तानी में पिछले साल टीम इंडिया को घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। ‘हिटमैन’ इस हार के दुख से उबरे ही थे कि टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से दस साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज गंवा दी। उनके क्रिकेट करियर पर उठ रहे लगातार सवालों के बीच अब उनके संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।


न्यूज24 के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र से संकेत मिल रहे हैं कि यह दिग्गज बल्लेबाज आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता है। टीम इंडिया अगर चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहती है तो रोहित 9 मार्च या इसके बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अभियान 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से शुरू होगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 13 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन, अब इस बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

टेस्ट से संन्यास का किया था खंडन

रोहित कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के निर्णायक टेस्ट से बाहर बैठे थे। उनके ऐसा करने से अटकलें लगने लगीं कि वो इस सीरीज के बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, उन्होंने खुद इसका खंडन कर दिया और कहा कि वो क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से फिलहाल संन्यास लेने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने 2024/25 सीजन में आठ टेस्ट खेले और इसमें उन्होंने सबको हैरान करते हुए 10.93 के औसत से मात्र 164 रन बनाए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे थे रोहित

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए, जिसमें उनका औसत से सिर्फ 31 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 6.2 का रहा था। यह ऑस्ट्रेलिया में किसी दौरे पर गए कप्तान द्वारा दर्ज किया गया सबसे खराब औसत था। यह सब उस साल के आखिर में हुआ, जिसमें रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की गई थी क्योंकि उन्होंने भारत को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy के लिए कब चुनी जाएगी टीम इंडिया? 12 की जगह अब इस दिन ऐलान

 

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 11, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें