---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीका को करारा झटका, बाहर हुआ स्टार गेंदबाज

साउथ अफ्रीका की टीम को जोर का झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 15, 2025 21:32
Share :
Anrich Nortje

Anrich Nortje Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका की टीम को जोर का झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं। नॉर्टजे बैक की इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। फास्ट बॉलर का बाहर होना प्रोटियाज टीम के लिए बड़ा झटका है। अपनी गति के दम पर नॉर्टजे किसी भी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त करने का दमखम रखते हैं।

साउथ अफ्रीका को लगा करारा झटका

19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ही साउथ अफ्रीका को करार झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नॉर्टजे की पीठ में समस्या है और इसी वजह से वह अगले महीने वाले टूर्नामेंट में रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे।

---विज्ञापन---

इंजरी की वजह से नॉर्टजे भारत की धरती पर खेले गए वनडे विश्व कप में भी नजर नहीं आए थे। उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 15 महीने पहले खेला था। सोमवार को फास्ट बॉलर को स्कैन के लिए ले जाया गया था, जहां उनकी इंजरी का पता लग सका है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, वह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाएंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी मैच

एनरिक नॉर्टजे ने साउथ अफ्रीका की ओर से अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के रूप में खेला था, जहां प्रोटियाज टीम को भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद से वह साउथ अफ्रीका टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में चुना गया था। नॉर्टजे साउथ अफ्रीका टी-20 लीग के भी बाकी मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। नॉर्टजे अपनी रफ्तार के बूते बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चारों खाने चित करने के लिए जाने जाते हैं। नॉर्टजे के रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी साउथ अफ्रीका टीम ने नहीं किया है।

ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका

चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका को ग्रुप-बी में रखा गया है। प्रोटियाज टीम अपने अभियान का आगाज 21 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ होनी है।

 

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 15, 2025 09:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें