Virat Kohli Replacement in Test: दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अब सबसे बड़ा सवाल उनकी टेस्ट में रिप्लेसमेंट का है, जिसके लिए कई दावेदार नजर आ रहे हैं। इन दावेदारों में शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इसको लेकर अब दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने बताया है कि कौन सा खिलाड़ी विराट की जगह लेने के लिए परफेक्ट रहेगा।
उन्होंने यहां करुण नायर का नाम लिया है, जो आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाते हुए सिलेक्टर्स को प्रभावित किया। कुंबले ने इस बात पर जोर दिया है कि करुण टेस्ट फॉर्मेट में विराट की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। कुंबले का मानना है कि काउंटी क्रिकेट में नायर का अनुभव और उनका शानदार घरेलू प्रदर्शन उन्हें इस पद के लिए एक मजबूत दावेदार बनाता है।
“Karun deserves to come back into the Indian team with the kind of domestic run he has had. So perhaps he could be the No.4 for India because I feel, you need a bit of experience,” @anilkumble1074 said.https://t.co/HGXzyOrPLr
— Circle of Cricket (@circleofcricket) May 14, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की किस्मत पलटने आया विदेशी गेंदबाज, 2 साल बाद हो रही वापसी, स्टार खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस
उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी ने सोचा होगा कि नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट नहीं खेले थे, इसलिए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया गया। एक बार केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे रोहित बैटिंग ऑर्डर में नीचे चले गए और फिर उन्होंने आखिरी टेस्ट में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया। इसलिए आप जानते हैं कि भारत के लिए बैकअप ओपनर कौन है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने नंबर 4 के बारे में भी सोचा होगा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘करुण ने जिस तरह से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए वह भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं। इसलिए शायद वह भारत के लिए नंबर चार पर खेल सकते हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। आपको इंग्लैंड में किसी ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो वहां जाकर यह कर चुका हो। वह काउंटी क्रिकेट खेल चुका है, इसलिए वह कंडीशंस को अच्छे से जानता है। भले ही करुण की उम्र 30 के पार है, लेकिन वह अभी भी युवा हैं।’
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के नए शेड्यूल से रोमांचक हुआ प्लेऑफ का गणित, 7 टीमों के बीच दिखेगी ‘मारा-मारी’