Anil Kumble on KKR: आईपीएल 2024 का खिताब केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता था। उम्मीद थी कि केकेआर इस बार नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में शानदार खेल दिखाएगी। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ। केकेआर का प्रदर्शन खराब रहा है। अब तक खेले गए 8 मैच में केकेआर ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर के खराब प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि आंद्रे रसल का उपयोग सही से नहीं किया जा रहा है।
केकेआर पर भड़के अनिल कुंबले
जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा कि मुझे लगता है कि केकेआर ने आंद्रे रसल का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है। रसल को ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए। उन्हें ज्यादा मौके मिलने चाहिए। जैसे पंजाब के खिलाफ जो मैच हारे, उसमें भी ऐसा ही हुआ। उस समय डगआउट में आदर्श रूप से ये फैसला होना चाहिए था कि रसल, तुम जाओ और मैच जल्दी खत्म करने की कोशिश करो। अगर पहली ही गेंद पर आउट हो जाते हो, तो भी कोई बात नहीं, हमारे पास अभी और बल्लेबाज बचे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जब रसेल बल्लेबाजी करने आए, तब उन्हें गेंदबाजो के साथ खेलना पड़ा। और पिछले मैच में भी, जब वो आए, तब तक मुकाबला लगभग खत्म हो चुका था – 17 या उससे भी ज्यादा रन प्रति ओवर चाहिए थे। ऐसा शायद 10 या 20 मैचों में एक बार हो सकता है, हर बार नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि केकेआर को इस बारे में सोचना होगा और इसका हल निकालना होगा।
𝑲𝒏𝒊𝒈𝒉𝒕 𝑽𝒊𝒔𝒊𝒐𝒏 ft. Gurbaz in action 🎬 pic.twitter.com/qf02gMvXqA
---विज्ञापन---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 25, 2025
प्ले ऑफ की राह मुश्किल
केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। केकेआर को बचे हुए 5 मैच में सभी मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि ऐसा होना काफी मुश्किल है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि केकेआर का सफर प्लेऑफ की रेस से खत्म हो गया है। टीम अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार 26 अप्रैल को खेलेगी।