---विज्ञापन---

विनेश फोगाट जैसे मामले में सामने आया नया मोड़, तीन खिलाड़ियों को मेडल देने की मांग, कोर्ट ने सुनाया फैसला

Ana Maria Barbosu Jordan Chiles: विनेश फोगाट की तरह ही एक मामले में CAS ने मेडल को लेकर अहम फैसला सुनाया। ये मामला अमेरिका की एथलीट जॉर्डन चिल्स और रोमानिया की एना बारबोसु से जुड़ा है। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 15, 2024 22:37
Share :
Jordan Chiles Ana-Maria Bărbosu Sabrina Maneca-Voinea
तीन एथलीटों को मेडल देने की मांग खारिज।

Ana Maria Barbosu Jordan Chiles: भारत की रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में 50 किग्रा फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दे दिया गया। इससे वह मेडल से चूक गईं। विनेश को महज 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उन्होंने इस मामले को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में भी उठाया था। जिसका फैसला आ चुका है। सीएएस ने विनेश की अपील को खारिज कर दिया है। इसके बावजूद वह इस मामले में एक बार फिर अपील कर सकती हैं। हालांकि उन्हें मेडल मिलने की उम्मीद कम है।

तीन एथलीटों को मेडल देने की मांग

हालांकि विनेश की तरह ही एक मामले में CAS ने अहम फैसला सुनाते हुए अमेरिका की जॉर्डन चिल्स से कांस्य पदक लेकर रोमानिया की एना बारबोसु को दिलाने में मदद की थी। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, CAS का निर्णय आने के बाद रोमानियाई जिमनास्टिक्स फेडरेशन ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए तीसरे प्रतियोगी को भी शामिल करने का प्रावधान रखा था। महासंघ ने एक बयान में कहा- जॉर्डन चिल्स, एना-मारिया बारबोसु और सबरीना मानेका-वोइनिया को कांस्य पदक दिलाने की पहल की गई है। इसके लिए CAS के सामने एक प्रस्ताव रखा गया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: फ्री में कहां देख सकेंगे दलीप ट्रॉफी के मैच? यहां जानें पूरी डिटेल

कोर्ट का आया फैसला 

इस मामले में अब कोर्ट का अहम निर्णय आया है। CAS ने इस मामले में 29 पन्नों का फैसला जारी किया है। कोर्ट ने कहा कि जिम्नास्टिक की वैश्विक संस्था ने इस स्पर्धा के संचालन में गलती की है, लेकिन वह तीनों जिम्नास्ट को पदक देकर इसकी भरपाई करने को तैयार नहीं है। भले ही हर एथलीट के पास कांस्य पदक के लिए तर्क क्यों न मौजूद हों।

ये भी पढ़ें: CAS के फैसले के बाद विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन आया सामने, इशारों में कही बड़ी बात

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पेरिस ओलंपिक में जिमनास्टिक फ्लोर एक्सरसाइज के दौरान अमेरिका की एथलीट जॉर्डन चिल्स ने 13.766 के स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर रहते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। जबकि रोमानिया की एना बारबोसु 13.700 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर थीं। इसके बाद बारबोसु की टीम ने यह कहते हुए CAS में केस दर्ज करवाया कि चिल्स को गलत तरीके से पॉइंट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं ये 5 दिग्गज क्रिकेटर, एक ने तो लाइव टीवी पर ही कर दी ये शर्मनाक हरकत

इसके बाद कोर्ट में बारबोसु की जीत हुई और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल दिया गया। जबकि चिल्स अंक कटने के बाद 13.666 के साथ पांचवें स्थान पर चली गईं। तब कोर्ट ने अपने फैसले में ये भी कहा था कि प्रतियोगिता में पहले के फिनिशिंग क्रम को ही बहाल किया जाना चाहिए। इस क्रम के अनुसार एना बारबोसु तीसरे, उन्हीं की टीम की दूसरी साथी सबरीना मानेका-वोइनिया चौथे और जॉर्डन चिल्स पांचवें स्थान पर थीं। अब इन्हीं तीन एथलीटों को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने के लिए रोमानियाई जिमनास्टिक्स फेडरेशन ने पहल की थी, लेकिन कोर्ट ने इस अपील को खारिज कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy में किस टीम का पलड़ा भारी? इस स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ियों की फौज

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 15, 2024 10:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें