---विज्ञापन---

SL vs AUS: स्टीव स्मिथ का हैरतअंगेज कैच, ‘भौचक्का’ रह गया श्रीलंकाई कप्तान, वायरल हुआ वीडियो

Steven Smith: स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार कैच लपक लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 8, 2025 16:46
Share :

Steven Smith: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 फरवरी से गॉल में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन स्टीव स्मिथ का कैच चर्चा का विषय रहा। उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा का बेहतरीन कैच लपक लिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्मिथ ने हैरतअंगेज कैच पकड़ कर श्रीलंका को इस मैच में मुश्किल में डाल दिया है।

स्मिथ का दमदार कैच

दरअसल श्रीलंका दूसरी पारी में 39.4 ओवर के दौरान 29 रनों से पीछे थी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पांचवीं विकेट की तलाश में थे। इस दौरान धनंजय डी सिल्वा 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन 39.5 ओवर में उन्होंने अपना फ्रंट फुट निकालकर डिफेंस करने का प्रयास किया। गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्मिथ के हाथों में चली गई। स्मिथ की निगाह बॉल पर थी। ऐसे में उन्होंने आखिरी समय तक गेंद को देखा और शानदार कैच लपक लिया। आमतौर पर ऐसा कैच पकड़ना मुश्किल होता है। लेकिन स्मिथ ने ये कैच पकड़कर अपनी फुर्ती का परिचय दिया, जिसके बाद श्रीलंका को कप्तान के रूप में पांचवां झटका लगा। धनंजय को 46 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।

---विज्ञापन---

जीत की ओर बढ़ रही है ऑस्ट्रेलिया

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 97.4 ओवर में 257 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 106 ओवर में 414 रन बनाकर शानदार बढ़त हासिल की थी। वहीं तीसरी पारी में श्रीलंका 53.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना चुकी है। श्रीलंका 25 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है। फिलहाल मैच में ऑस्ट्रेलिया आगे है।

स्मिथ ने दूसरे दिन रचा था कीर्तिमान

स्टीव स्मिथ ने खेल के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक बनाया था। इस तरह उन्होंने एशियाई सरजमीं पर अपना 7वां शतक बनाया और एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा था। एलन के नाम एशियाई सरजमीं पर टेस्ट प्रारूप में 6 शतक हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह रिकी पोटिंग से केवल 5 शतक ही पीछे हैं।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक

41: रिकी पोंटिंग (287 पारी)
36* स्टीव स्मिथ (206 पारी)
32: स्टीव वॉ (260 पारियां)
30 : मैथ्यू हेडन (184 पारी)
29 : डॉन ब्रैडमैन (80 पारी)

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: फॉर्मेट बदला, लेकिन रोहित का वही हाल, 7 गेंदों में खत्म हो गई पारी, कप्तान साहब फिर फ्लॉप

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 08, 2025 04:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें