West Indies vs England: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हाल ही में वनडे सीरीज का समापन हुआ है। जिसमें वेस्टइंडीज ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं वनडे सीरीज के आखिरी मैच में एक ड्रामा देखने को मिला था। जहां वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के बीच मैदान पर झगड़ा देखने को मिला था। जिसके बाद अल्जारी जोसेफ मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे और टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली थी। वहीं वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ अनुशासन हिनता की कार्रवाई की है।
अल्जारी जोसेफ सस्पेंड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान टीम के कप्तान शाई होप के साथ विवाद के बाद अल्जारी जोसेफ को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों से निलंबित कर दिया है। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज जोसेफ फील्ड प्लेसमेंट को लेकर होप के साथ बहस के बाद मैच के बीच में मैदान से बाहर चले गए थे।
Just the third over of the match and Alzarri Joseph was absolutely fuming at Shai Hope 😡
---विज्ञापन---He was not getting the field he wanted. In anger he pelts down rockets at the batter and gets him out on a bouncer – does not even celebrate 🥵
Over completed and Joseph just walks off the… pic.twitter.com/Pjoeh9VH1n
— 𝐂𝐫𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭 𝐓𝐡𝐫𝐢𝐥𝐥𝐬 🇮🇳 🏏 (@Cricket_Thrills) November 7, 2024
ये भी पढ़ें:- SA vs IND: क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले टी20 का खेल? जानें कैसा होगा डरबन का मौसम
क्या था पूरा मामला?
ये पूरा मामला वेस्टइंडीज की गेंदबाजी के दौरान देखने को मिला। जब अल्जारी जोसेफ पारी का चौथा ओवर डाल रहे थे। इस ओवर में जोसेफ ने विकेट चटकाया था। कुछ ही देर बाद वे शाई होप के साथ गरमागरम बहस में उलझ गए। इंग्लैंड के जॉर्डन कॉक्स का विकेट लेने के बावजूद जोसेफ अपने साथियों के जश्न में शामिल नहीं हुए। इसके बजाय वे डगआउट में चले गए और पांचवें ओवर में बाहर बैठे रहे। जिससे उनकी टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना पड़ा।
🚨COMUNICADO OFICIAL🚨
Alzarri Joseph suspended for two matches.
Alzarri issues public apology. pic.twitter.com/a5Bquc9kXx
— Caribbean Cricket Podcast (@CaribCricket) November 7, 2024
वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके दो मैचों से अल्जारी को सस्पेंड किया गया है। वहीं वनडे सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें:- Video: कहीं उल्टा न पड़ जाए KKR का दांव! रिलीज होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज ने ठोका शतक