---विज्ञापन---

खेल

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हो गया तगड़ा ऑलराउंडर

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Feb 10, 2025 08:32
Jacob Bethell Champions Trophy

Jacob Bethell Champions Trophy: पाकिस्तान में अब से एक सप्ताह बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड खिताब जीतने की मजबूत दावेदारों में से एक हैं। हालांकि टीम को इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां युवा और होनहार ऑलराउंडर जैकब बेथेल चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

---विज्ञापन---

जैकब ने नागपुर में जड़ी थी फिफ्टी

जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से भारत के खिलाफ तीसरे वनडे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहेंगे। बेथेल ने सितंबर में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अपने खेल के दम पर उन्होंने कुछ ही समय में सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले मैच में भी गजब खेल दिया, जहां उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में फिफ्टी जड़ी थी।

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की चोट पर आ गया बड़ा अपडेट, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले NCA में देंगे गुड न्यूज!

चार से छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे बेथेल

हालांकि मैच के बाद 21 साल के इस खिलाड़ी को बाएं पैर के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ। स्कैन में संदिग्ध चोट का पता चला, जिसकी वजह से ही इस युवा खिलाड़ी को अब चार से छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना होगा।

बेथेल की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी

बेथेल के बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड की 15 सदस्यीय चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में उनकी जगह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टॉम बैंटन को मौका मिल सकता है। बैंटन विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। उनको ही बेथेल की जगह भारत के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।

बेथेल को लेकर लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कटक में दूसरे वनडे में अपनी टीम की चार विकेट से हार के बाद कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है। उन्होंने कहा, ‘यह उसके लिए वाकई निराशाजनक है। यह शर्म की बात है कि चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।’

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे मैच में इंग्लैंड से कहां हुई बड़ी गलती? जोस बटलर ने दिया सटीक जवाब

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 10, 2025 08:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें