Jacob Bethell Champions Trophy: पाकिस्तान में अब से एक सप्ताह बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड खिताब जीतने की मजबूत दावेदारों में से एक हैं। हालांकि टीम को इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है, जहां युवा और होनहार ऑलराउंडर जैकब बेथेल चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
Jacob Bethell will miss the rest of England’s white-ball tour of India and the Champions Trophy in Pakistan later this month because of a hamstring injury ❌ pic.twitter.com/iht8zZPeEF
---विज्ञापन---— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 9, 2025
जैकब ने नागपुर में जड़ी थी फिफ्टी
जैकब बेथेल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से भारत के खिलाफ तीसरे वनडे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहेंगे। बेथेल ने सितंबर में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था, लेकिन अपने खेल के दम पर उन्होंने कुछ ही समय में सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले मैच में भी गजब खेल दिया, जहां उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में फिफ्टी जड़ी थी।
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की चोट पर आ गया बड़ा अपडेट, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले NCA में देंगे गुड न्यूज!
चार से छह सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे बेथेल
हालांकि मैच के बाद 21 साल के इस खिलाड़ी को बाएं पैर के ऊपरी हिस्से में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनका स्कैन हुआ। स्कैन में संदिग्ध चोट का पता चला, जिसकी वजह से ही इस युवा खिलाड़ी को अब चार से छह सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना होगा।
बेथेल की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
बेथेल के बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड की 15 सदस्यीय चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में उनकी जगह टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टॉम बैंटन को मौका मिल सकता है। बैंटन विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। उनको ही बेथेल की जगह भारत के खिलाफ तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है।
बेथेल को लेकर लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कटक में दूसरे वनडे में अपनी टीम की चार विकेट से हार के बाद कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है। उन्होंने कहा, ‘यह उसके लिए वाकई निराशाजनक है। यह शर्म की बात है कि चोट के कारण वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।’
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे मैच में इंग्लैंड से कहां हुई बड़ी गलती? जोस बटलर ने दिया सटीक जवाब