---विज्ञापन---

बुमराह के बाद अब ये भारतीय गेंदबाज हुआ इंजर्ड, इस टूर्नामेंट से रह सकता है बाहर

Akash Deep Injury: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी इंजर्ड हो गए। जसप्रीत बुमराह के बाद अब इस गेंदबाज को इंजरी हो गई है। अब ये खिलाड़ी भी बुमराह के साथ एनसीए में जाएगा।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 8, 2025 16:25
Share :
akash deep
akash deep

Akash Deep Injury: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलती हुई दिखाई देगी। जिसको लेकर जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। जहां एक तरफ सिडनी टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए थे, वहीं अब एक ओर तेज गेंदबाज की इंजरी की खबर सामने आ रहा है। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी भी बुमराह के साथ एनसीए जाएगा।

आकाश दीप हुए चोटिल

जसप्रीत बुमराह के बाद आकाश दीप भी इंजर्ड हो गए हैं। इंजरी के चलते आकाश दीप सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाए थे, उनकी जगह इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आकाश दीप ने गेंदबाजी तो अच्छी की थी लेकिन उनको महज 5 विकेट ही मिल पाए थे। अब आकाश दीप भी भारत लौटने पर एनसीए जाएंगे। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश दीप 9 जनवरी से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में बंगाल के लिए खेल नहीं पाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेल सकते हैं ये 3 भारतीय, वनडे विश्व कप में नहीं थे हिस्सा

रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने पर भी मंडरा रहा खतरा

आकाश दीप को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में महज 2 मैचों में खेले का मौका मिला था। पहले दो मैचों में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को खेलने का मौका मिला था। इसके बाद तीसरे मैच में हर्षित की जगह आकाश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जिसके बाद आकाश ने तीसरे और चौथे टेस्ट में गेंदबाजी की थी।

इसके बाद आकाश इंजरी के चलते पांचवां टेस्ट नहीं खेल पाए थे। वहीं अब इंजरी के चलते आकाश दीप के रणजी ट्रॉफी में न खेलने पर भी संशय बना हुआ है। 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज शुरू हो रहा है, अभी बंगाल के रणजी में 2 मैच बाकी है। रणजी ट्रॉफी में आकाश बंगाल टीम के लिए खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:- जडेजा-राहुल पर लटक रही तलवार, यशस्वी को मिलेगा ग्रीन सिग्नल! चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सिलेक्टर्स लेंगे बड़े फैसले

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 08, 2025 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें