Rohit Sharma Retirement: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे रोहित शर्मा ने बुधवार की शाम टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया। रोहित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर करते हुए संन्यास लेने की घोषणा की। हिटमैन के अचानक यूं रिटायरमेंट लेने की खबर से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई। किसी ने रोहित को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं, तो कोई भारतीय कप्तान के इस फैसले से एकदम दंग रह गया।
रोहित के साथ टीम इंडिया और घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रहाणे भी उन प्लेयर्स में से एक रहे, जिनको अपने साथी खिलाड़ी के संन्यास की खबर ने हैरान कर दिया। वहीं, क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर ने रोहित के लिए एक खूबसूरत पोस्ट लिखते हुए उन्हें फ्यूचर के लिए ढेरों शुभकामनाएं दीं।
रोहित के संन्यास से हैरान रहाणे
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का पता अजिंक्य रहाणे को केकेआर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद लगा। रहाणे से जब रोहित के रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो वह इस बात से पूरी तरह से अनजान नजर आए।
उन्होंने कहा, “ओह! क्या यह बात सही है? मैं उन्हें भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। मेरे हिसाब से रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन किया। मुझे उनके रिटायरमेंट के बारे में नहीं पता। मैं पूरी तरह से हैरान हूं। मुझे नहीं मालूम था कि वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।”
A bond beyond jerseys 🫶
Ajinkya Rahane honours Rohit Sharma’s incredible Test career with a message full of respect and emotion 🫂#TATAIPL | #KKRvCSK | #RohitSharma pic.twitter.com/gbLAL2c7ti
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
I remember presenting you with your Test cap in 2013 at Eden Gardens and then standing with you on the balcony of Wankhede Stadium the other day – your journey has been a remarkable one.
From then to now, you have given your best to Indian cricket as a player and as a captain.… pic.twitter.com/PwoQiKGvUr
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) May 8, 2025
सचिन ने लिखा स्पेशल पोस्ट
सचिन तेंदुलकर ने रोहित के रिटायरमेंट को लेकर खास पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मुझे याद है जब साल 2013 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर मैंने आपको टेस्ट कैप थमाई थी। इसके बाद अगले दिन मैं आपके साथ वानखेड़े की बालकनी में खड़ा था। आपकी यात्रा कमाल की रही। तब से लेकर अब तक आपने इंडियन क्रिकेट के लिए एक प्लेयर और कप्तान के तौर पर बेस्ट प्रदर्शन करके दिखाया। शाबाश रोहित, अपने बेमिसाल टेस्ट करियर के लिए और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।”