---विज्ञापन---

PAK vs ENG: मुल्तान में आगा सलमान का बल्ले से हल्ला, जोरदार शतक ठोक उतारा इंग्लैंड के गेंदबाजों का खुमार

मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने इंग्लिश बॉलर्स की जमकर खबर ली। निचले क्रम के बैटर्स के साथ खेलते हुए सलमान ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जमाया।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 8, 2024 17:13
Share :
Agha Salman

PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान के मैदान पर इंग्लिश बॉलिंग अटैक से पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जमकर खिलवाड़ किया। पहली पारी में मेजबान टीम की ओर से तीन बैटर्स ने जोरदार शतक जमाए। शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक के बाद निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए आगा सलमान के बल्ले से भी शानदार सेंचुरी निकली। छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे सलमान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली। सलमान ने महज 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम पहली इनिंग में स्कोर बोर्ड पर 556 रन लगाने में सफल रही।

आगा सलमान ने ठोका शतक

शान मसूद और अब्दुला शफीक द्वारा दी गई बेहतरीन शुरुआत को आला सलमान ने दूसरे दिन शानदार अंजाम तक पहुंचाया। नसीम शाह और मोहम्मद रिजवान के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे सलमान अपनी पूरी पारी के दौरान अच्छी लय में दिखाई दिए।

---विज्ञापन---

सलमान ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक महज 108 गेंदों पर पूरा किया। पाकिस्तान के बल्लेबाज ने 119 गेंदें का सामना करते हुए 104 रन की नाबाद पारी खेली। सलमान ने शाहीन अफरीदी के साथ मिलकर 85 रन की अहम साझेदारी निभाई। सलमान ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के जमाए। वहीं, अफरीदी ने 26 रन की दमदार पारी खेली।

पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 556 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की तरफ से कप्तान शान मसूद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 177 गेंदों पर 151 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, अब्दुला शफीक ने भी बल्ले से धमाल मचाते हुए 102 रन ठोके। मसूद और शफीक ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 253 रन जोड़े, जो पिछले 10 साल में पाकिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है। सऊद शकील ने भी बल्ले से रंग जमाया और 82 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली। नसीम शाह ने 33 और बाबर आजम ने 30 रनों का योगदान दिया।

चौथी बार हुआ यह कारनामा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ यह महज चौथा मौका है, जब पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जमाए हैं। इससे पहले यह कारनामा साल 2022 में हुआ था। वहीं, 1987 और 1971 में भी टीम के बैटर्स ने यह कमाल करके दिखाया था। बैजबॉल युग में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में यह महज तीसरा मौका है जब किसी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 500 या उससे ज्यादा रन एक इनिंग में बनाए हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 08, 2024 05:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें