Afghanistan vs Bangladesh 3rd T20I: एशिया कप 2025 के बाद अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसको चलते टीम सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाई. बांग्लादेश ने तीसरा टी20 मैच भी जीतकर सीरीज में 3-0 से अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ किया. बांग्लादेश क्रिकेट के इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब टीम ने किसी टीम का क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में जेकर अली की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसका टीम को शानदार नतीजा भी मिला.
बांग्लादेश ने 6 विकेट से जीता तीसरा टी20 मैच
अफगानिस्तान ने इस 3 मैचों की सीरीज की मेजबानी की और सीरीज के सभी मैच यूएई में खेले गए. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 143 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:-IND W vs PAK W: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने हरमनप्रीत को दिखाई आंख, कप्तान ने ऐसे दिया करारा जवाब, VIDEO वायरल
अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए दरवेश रसूली ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 23 गेंदों पर 28 रन बनाए थे. वहीं बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शेफुद्दीन ने 3 ओवर में महज 15 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा नसुम अहमद और तंजीम हसन शाकिब ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.
🚨 Bangladesh whitewashed Afghanistan in T20I series.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) October 5, 2025
– Afghan side has lost to Bangladesh (4 times) Pakistan (twice), and Sri Lanka after promising being 2nd best Asian Team.#BANvsAFG #AFGvBAN pic.twitter.com/EbRhan9qdS
वहीं बांग्लादेश ने 144 रनों के लक्ष्य को 18 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. बांग्लादेश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शैफ हसन ने 38 गेंदों पर सबसे ज्यादा 64 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले थे. शैफ के अलावा तंजीम हसन ने 33 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली थी. अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 26 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए थे.
ये भी पढ़ें:-वर्ल्ड कप 2027 में खेल सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, बस करना होगा ये काम