AFG vs AUS: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 28 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के साथ ही साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम भी अफगानिस्तान के हार की दुआ करेगी। इस टूर्नामेंट को कल के मुकाबले में कम से कम एक सेमीफाइनलिस्ट और मिल जाएगा।
Head coach Jonathan Trott believes Afghanistan won’t fly under the radar in a must-win contest against Australia 👀
---विज्ञापन---More ➡️ https://t.co/UtQpA27Xja#ChampionsTrophy pic.twitter.com/xyhkWqoI7N
— ICC (@ICC) February 27, 2025
---विज्ञापन---
हेड टू हेड में रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का है दबदबा
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलियन टीम ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान टीम के पास वनडे विश्व कप 2023 में जीत दर्ज करने का बड़ा मौका था, लेकिन उस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर अफगानिस्तान टीम को हरा दिया था।
Friday Blockbuster. 🔥
Afghanistan vs Australia.#AFGvENG pic.twitter.com/zhO8lAv6X9— 𝘛𝘩𝘦 𝘙𝘦𝘢𝘭𝘪𝘴𝘵 𝘏𝘶𝘮𝘢𝘯𝘪𝘴𝘵 ✍️ (@usamasahr) February 26, 2025
जानिए मौसम और पिच रिपोर्ट
लाहौर का पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होता है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले गए हैं और दोनों ही मुकाबलों में 4 बार 300+ रन बने हैं। गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर कुछ खास नहीं होता है। पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
मौसम की बात करें तो इस मुकाबले पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। मैच के दिन बारिश होने का चांस कुल 71% है। ऑस्ट्रेलियन टीम को बारिश से मैच रद्द होने पर फायदा होगा लेकिन अफगानिस्तान टीम चाहेगी की यह मुकाबला पूरा खेला जाए।
यहां पर देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगान टीम- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजल हक फारूकी।
ऑस्ट्रेलियन टीम- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
ये भी पढ़ें: AFG vs AUS मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानिए लाहौर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज