---विज्ञापन---

Champions League T20: 10 साल बाद हो सकती है CLT20 की वापसी, BCCI समेत इन बोर्ड ने दिखाई दिलचस्पी

Champions League T20: साल 2014 तक IPL और दुनिया भर की टीमों को मिलाकर एक लीग होती थी। इसे चैंपियंस लीग टी20 के नाम से जाना जाता था।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 2, 2024 21:29
Share :
Champions League T20 CLT20
2014 तक खेली गई थी Champions League T20। इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया

Champions League T20: साल 2014 तक IPL और दुनिया भर की टीमों को मिलाकर एक लीग होती थी। इसे चैंपियंस लीग टी20 के नाम से जाना जाता था। इस टूर्नामेंट में तब की 8 टीमों के साथ ही इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टी20 टीमें शामिल होती थीं। 2014 में CLT20 को बंद कर दिया गया था। हालांकि, अब यह लीग फिर से हो सकती है। BCCI के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने CLT20 को दोबारा शुरू करने में रुचि दिखाई है।

चेन्नई ने 2 बार जीता खिताब

2014 में आखिरी बार चैंपियंस लीग टी20 का आयोजन हुआ था। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थी और खिताब अपने नाम किया था। उस सीजन भारत की ओर से 3, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से 2-2 और पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से 1-1 टीम ने हिस्सा लिया था। CLT20 की शुरुआत 2009 में हुई थी। इस दौरान कुल 6 सीजन खेले गए। भारत ने 4 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 सीजन की मेजबानी की। CSK और MI ने 2-2 बार, आस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने 1-1 बार खिताब अपने नाम किया है।

---विज्ञापन---

क्रिकेट विक्टोरिया के CEO कही ये बात

क्रिकेट विक्टोरिया के CEO निक कमिंस कहा कि टूर्नामेंट के लिए खचाखच भरे क्रिकेट कैलेंडर में एक विंडो ढूंढना सबसे बड़ी चुनौती होगी। कमिंस ने मंगलवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में कहा, “मुझे लगता है कि चैंपियंस लीग अपने समय से आगे थी। उस समय टी20 परिदृश्य पर्याप्त परिपक्व नहीं था। मुझे लगता है कि यह अब है। मुझे पता है कि चैंपियंस लीग के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ECB और BCCI के बीच सक्रिय बातचीत चल रही है।”

CLT20 के विजेता

2009: न्यू साउथ वेल्स ब्लूज
2010: चेन्नई सुपर किंग्स
2011: मुंबई इंडियंस
2012: सिडनी सिक्सर्स
2013: मुंबई इंडियंस
2014: चेन्नई सुपर किंग्स

ये भी पढ़ें: DC vs KKR Playing 11: कोलकाता में होगी इस मैच विनर की वापसी, दिल्ली विनिंग कॉम्बिनेशन से करेगी छोड़छाड़?

ये भी पढ़ें: DC vs KKR Head To Head: दिल्ली और कोलकाता में देखने को मिलती है कांटे की टक्कर, जान लीजिए आंकड़े

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 02, 2024 08:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें