---विज्ञापन---

DC vs KKR Head To Head: दिल्ली और कोलकाता में देखने को मिलती है कांटे की टक्कर, जान लीजिए आंकड़े

IPL 2024 का 16वां मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लीग में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 2, 2024 17:42
Share :
DC vs KKR Head To Head Record Rishabh Pant Shreyas Iyer
कोलकाता नाइटराइडर्स का दिल्ली कैपिटलस से होगा मुकाबला।

DC vs KKR Head To Head: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 16वां मुकाबला बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (वाईजैक) में होगा। लीग के 17वें सीजन में KKR का प्रदर्शन अब तक उम्दा रहा है। टीम ने अपने दोनों ही मुकाबले जीते हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने 3 में से सिर्फ 1 मैच जीता है। ऐसे में ऋषभ पंत की कोशिश दूसरी जीत पर होगी। दोनों टीमों के बीच IPL में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।

जानें कौन किस पर भारी

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच IPL में कड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं। लीग में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो कोई किसी पर भारी पड़ता नजर नहीं आता है। DC और KKR के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान कोलकाता ने 16 मैच जीते हैं। साथ ही दिल्ली को 15 मुकाबलों में जीत मिली है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा है। 3 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत की कोशिश जीत के साथ बराबरी करने पर होगी।

---विज्ञापन---

दिल्ली ने चेज करते हुए जीते 10 मैच

DC और KKR के बीच मुकाबलों में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। साथ ही टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 मैच जीते हैं। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR को 9 मुकाबलों में विजय प्राप्त हुई है।

वाइजैक में दोनों टीमों के आंकड़े

वाइजैक में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम को 3 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वाइजैक में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 और लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 मैच जीता है। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स ने इस मैदान पर 1 ही मैच खेला है। इस दौरान KKR को हार का मुंह देखना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: RCB vs LSG: विराट और नवीन उल हक का फिर होगा आमना-सामना, क्या फिर दिखेगी गर्मा-गर्मी

ये भी पढ़ें: World Cup 2011 Memory: टीम इंडिया को 1 या 2 नहीं 10 खिलाड़ियों ने बनाया था चैंपियन, देखें सभी के कैसे थे आंकड़े

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 02, 2024 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें