---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाज ने की हदें पार, शुभमन गिल को बोल्ड कर किया ऐसा इशारा

India vs Pakistan: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने शुभमन गिल को आउट करने के बाद उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 23, 2025 21:26

India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी की। गेंदबाजों ने पाकिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। कुलदीप यादव के अलावा हार्दिक पांड्या ने शानदार स्पेल किए। पाकिस्तान ने केवल 241 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि वह अर्धशतक से चूक गए। उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ी अबरार अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज ने शुभमन गिल को आउट कर सारी हदें पार कर दी।

पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया ऐसा इशारा

पाकिस्तानी गेंदबाज अबरार अहमद ने भारत को दूसरा झटका शुभमन गिल के रूप में दिया। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंद से गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल उनकी गेंद को समझने में विफल रहे और वह क्लीन बोल्ड हो गए। आउट होने के बाद अबरार ने अपने तेवर दिखाए और गिल को स्लेज करते हुए उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।

---विज्ञापन---

अर्धशतक से चूके गिल

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि रोहित शर्मा ने 20 रन बनाए, जबकि गिल ने 52 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अपनी पारी के दौरान भारतीय उपकप्तान ने 7 चौके भी जड़े।

रोहित और विराट का करिश्मा

पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित वनडे प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 197 पारियों में ऐसा कारनामा किया था। वहीं रोहित ने 181 पारियों में ही ये खास उपलब्धि हासिल की।

विराट कोहली ने भी इस मैच में अपने 14 हजार वनडे रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। उन्होंने 463 मैच 18426 रन बनाए हैं, जबकि  कुमार संगकारा 404 मैच में 14234 रन के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान हैं।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 23, 2025 09:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें