---विज्ञापन---

PAK vs ENG: पाकिस्तान का नया ‘सुपरस्टार’, 24 की उम्र में की यूनिस खान की बराबरी, छक्के के साथ ठोका शतक

24 साल की उम्र में पाकिस्तान का युवा बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में यंग बैटर ने एक और जोरदार शतक ठोक दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2024 17:48
Share :
Abdullah Shafique

Abdullah Shafique Century: पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट का अपना नया सुपरस्टार मिल गया है। 24 साल की उम्र में युवा बल्लेबाज ने दिग्गज यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में यह बैटर इंग्लिश गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन गया। हम बात अब्दुल शफीक की कर रहे हैं, जिन्होंने शान मसूद के साथ मिलकर इंग्लैंड के बॉलिंग अटैक के धागे खोल डाले।

शफीक ने ठोका दमदार शतक

पाकिस्तान की ओर से पारी का आगाज करने उतरे अब्दुल शफीक शुरुआत से ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी नजर आए। सैम अयूब के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद शफीक ने शान मसूद संग मिलकर मेजबान टीम की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला।

---विज्ञापन---

शफीक ने जैक लीच की गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया और अपने टेस्ट करियर की पांचवीं सेंचुरी पूरी की। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने 184 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के दौरान शफीक ने 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जमाए।

यूनिस खान के बराबर पहुंचे शफीक

महज 24 साल की उम्र में अब्दुल शफीक के बल्ले से निकला यह पांचवां शतक है। इसके साथ ही युवा बल्लेबाज ने यूनिस खान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, यूनिस ने भी 25 साल की उम्र पूरी होने से पहले क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 5 शतक ठोके थे, जिसकी शफीक ने अब बराबरी कर ली है। शफीक ने कप्तान शान मसूद के साथ मिलकर इंग्लिश बॉलर्स की नाक में खूब दम किया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 253 रन की यादगार साझेदारी जमाई, जो पाकिस्तान की ओर से इस विकेट के लिए की गई चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

कप्तान ने भी खेली यादगार पारी

पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने भी मुल्तान के मैदान पर अपने बल्ले की खूब चमक बिखेरी। शान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक सिर्फ 102 गेंदों पर पूरा किया। बतौर कप्तान यह शान की पहली सेंचुरी भी है। 177 गेंदों का सामना करते हुए शान ने 151 रन की दमदार पारी खेली और इस दौरान 13 चौके और 2 छक्के जमाए।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2024 05:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें