Ab De Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर बड़ा हिंट दिया है। उनकी इस बात ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया है। 2018 में अपना आखिरी इंटननेशनल मैच और 2021 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह नॉर्मल क्रिकेट खेलना चाहते है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि वो रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु या आईपीएल में वापसी पर विचार नहीं कर रहे हैं।
‘रनिंग बिटवीन द विकेट्स’ को दिए एक इंटरव्यू में डिविलियर्स ने कहा कि वह एक बार फिर क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके बच्चों के दबाव की वजह से है। उन्होंने खुलासा किया कि अगर यह काम करता है तो वह कोशिश करने को तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक दिन क्रिकेट खेल सकता हूं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मैं कहीं बाहर जाकर थोड़ा सा नॉर्मल क्रिकेट खेलूंगा। मैं फिर से कोशिश करने जा रहा हूं। हालांकि यह कोई गंभीर बात नहीं है। आरसीबी या आईपीएल की बात नहीं कर रहा हूं।’
AB De Villiers hints at a comeback. 😍pic.twitter.com/d9GlxiqJGK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: T20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को टीम इंडिया ने रौंदा, जीती PD Champions Trophy
कई लीग में खेल चुके हैं डिविलियर्स
बता दें कि ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट और टी-20 लीग में गेंदबाजों के लिए बुरे सपने की तरह थे। वह यकीनन आरसीबी के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक थे और आज भी इस टीम के फैंस उन्हें पसंद करते हैं। फैंस उनके आरसीबी के खिलाड़ियों के बीच तालमेल की वजह से भी पसंद करते थे। बीबीएल, पीएसएल, बीपीएल, सीपीएल और अन्य लीगों में खेलने के बाद डिविलियर्स फिलहाल कैजुअल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इसका मतलब शायद यह हो सकता है कि वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट या दुनिया की कई जगहों में शुरू होने वाली इसी तरह की लीगों में हिस्सा लें।
इंटरनेशनल क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम 20 हजार से ज्यादा रन
अपने समय के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक डिविलियर्स ने नेशनल टीम के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 मैच खेले। इसमें उन्होंने टेस्ट में 8765, वनडे में 9577 और टी-20 इंटरनेशनल में 1672 रन बनाए। उनके नाम अब भी वनडे में सबसे तेज फिफ्टी, शतक और 150 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत की प्लेइंग XI में बड़े बदलाव संभव, इस ऑलराउंडर का डेब्यू तय!