Aaron George: आरोन जॉर्ज ने अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार पारी खेलकर अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा. रविवार, 14 दिसंबर 2025 को दुबई में एक मुश्किल मैच में वो भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे. हालांकि 19 साल के जॉर्ज शतक से चूक गए, लेकिन 88 गेंदों पर उनके 85 रन ने भारत की बैटिंग लाइन-अप में उनकी बढ़ती अहमियत को दिखाया. वो टीम की ‘दीवार’ बनकर काफी देर तक पिच पर टिके रहे, जिसकी बदौलत भारत का टोटल स्कोर 240 तक पहुंच पाया.
जमे रहे जॉर्ज
इस मुकाबले में भारत ने अपने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया. वैभव सूर्यवंशी 5 रन पर और कप्तान आयुष म्हात्रे 38 रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन आरोन जॉर्ज डटे रहे. पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन डिसिप्लिन, मैच्योरिटी और कंट्रोल दिखाया. उनकी पारी, जिसमें एक छक्का और 12 चौके शामिल थे, ताकत के बजाय टाइमिंग पर बेस्ड थी, जिससे भारत को मुश्किल स्थिति से उबरने में मदद मिली.
जरूरी साझेदारी
जॉर्ज ने पहले म्हात्रे के साथ 49 रन जोड़े और फिर 5वें विकेट के लिए अभिज्ञान कुंदू के साथ एक अहम 60 रन की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप ने भारत को 113 रन पर चार विकेट गिरने के बाद स्टेबल होने में मदद की और मोहम्मद सैयाम और अली रजा की तेज गेंदबाजी के खिलाफ और ज्यादा नुकसान को रोका.
यह भी पढ़ें- 25 गेंद में 64 रन ठोके, सरफराज खान को अब IPL Mini Auction में मिलेगा ‘धोखा’ या ‘मौका’?
संजू सैमसन से तुलना
सूर्यवंशी या म्हात्रे के उलट, जॉर्ज ने विस्फोटक स्ट्रोकप्ले पर भरोसा नहीं किया. इसके बजाय, उनकी पारी में ऊंची बैट लिफ्ट, शानदार फुटवर्क और पूरे मैदान में गैप ढूंढने की क्षमता दिखी. सोशल मीडिया पर तुरंत तुलना शुरू हो गई, जिसमें फैंस ने जॉर्ज के स्ट्रोकप्ले की तुलना संजू सैमसन से की. चूंकि सैमसन और जॉर्ज दोनों ही केरल से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में कंपेयर होना लाजमी है. हालांकि जॉर्ज शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को अच्छी तरह संभाला.










