Champions Trophy 2024: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह पर हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वहीं, अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह की जगह कोई नहीं ले सकता है।
वरुण चक्रवर्ती को शामिल करने को लेकर कही ये बात
वरुण चक्रवर्ती के टीम में शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा, “उन्होंने वरुण को शामिल किया है और यशस्वी जायसवाल को बाहर किया है। ऐसा करने के बाद अब हमारे पास पांच स्पिनर हैं। आपको इतने सारे स्पिनरों की क्या जरूरत है? मुझे लगा कि भारतीय टीम यशस्वी को बाहर कर सकती है, लेकिन उसके लिए एक तेज गेंदबाज़ और वाशिंगटन सुंदर की जगह वरुण को रख सकती है। मुझे इसमें जो खतरा नजर आ रहा है, वह यह है कि आप कुलदीप से आगे वरुण को खिला सकते हैं ।”
Harshit Rana #harshitrana pic.twitter.com/49FV2HY6eW
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) February 12, 2025
नहीं ले सकता है कोई बुमराह की जगह
आकाश चोपड़ा ने नई गेंद के साथ हर्षित राणा की क्षमता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वो इग्लैंड वनडे सीरीज में महंगे साबित हुए थे। उन्होंने कहा, “इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए हर्षित राणा को टीम में शामिल किया और फिर उन्होंने तीसरा मैच भी खेला। वो हर्षित राणा को तैयार कर रहे हैं। हालांकि वो बुमराह जैसे नहीं है क्योंकि बुमराह जैसा कोई नहीं है। ”
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।