---विज्ञापन---

खेल

विराट कोहली से लेकर राहुल तक इन 6 खिलाड़ियों के लिए ये साल रहा “सूखा”, नहीं लगा पाए एक भी शतक

2024 का साल क्रिकेट के मैदान पर कई खिलाड़ियों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। विराट कोहली से लेकर राहुल तक, ये साल कुछ खिलाड़ियों के लिए "सूखा" साबित हुआ। इस साल इन खिलाड़ियों का एक भी शतक नहीं लगा। आइए जानते हैं...

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Nov 15, 2024 16:40
Virat Kohli kl rahul
Virat Kohli kl rahul

2024 का साल क्रिकेट में कुछ खिलाड़ियों के लिए खास नहीं रहा। भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बड़े सितारे इस साल शतक लगाने में नाकाम रहे, चाहे वो मैदान पर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हों या फिर टीम के लिए कई बार मैच जीतने वाले खिलाड़ी। विराट कोहली से लेकर केएल राहुल तक, ये बड़े नाम इस साल एक भी शतक नहीं बना पाए। हालांकि इन खिलाड़ियों ने कई अहम पारियां खेलीं, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में वह चमक नहीं दिखी, जो हम उनसे उम्मीद करते हैं। आइए जानते हैं उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जिनका बल्ला इस साल रहा “सूखा”।

Virat Kohli

---विज्ञापन---

विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली ने 2024 में 25 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 488 रन बनाये और दो अर्द्धशतक भी लगाए। हालांकि, उनका शतक बनाने का रिकॉर्ड 2024 में खास नहीं रहा है। कोहली एक शानदार बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं और उनका बल्ला अक्सर तेज रन बनाने के लिए चलता है। लेकिन इस साल उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया, जो उनके जैसे दिग्गज खिलाड़ी के लिए काफी असामान्य है।

KL Rahul

---विज्ञापन---

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने 2024 में 10 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 265 रन बनाये हैं, लेकिन शतक नहीं बना पाया। राहुल एक बहुत ही काबिल बल्लेबाज हैं और अक्सर बड़े रन बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन 2024 में उन्होंने शतक बनाने में सफलता नहीं पाई। उनका औसत अच्छा है, लेकिन एक सेंचुरी का इंतजार अब भी जारी है। वे क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।

Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और भारतीय टीम के लिए दोनों बल्ले और गेंद से शानदार भूमिका निभाते हैं। 2024 में उन्होंने 14 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेली हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं बना पाए। वे अक्सर बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार वे एक अच्छी पारी खेलने के बावजूद शतक तक नहीं पहुंच पाते।

Suryakumar Yadav

सूर्या कुमार यादव (Suryakumar Yadav) (T20I Captain)

सूर्या कुमार यादव भारतीय T20I टीम के कप्तान हैं और वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। हालांकि, 2024 में उन्होंने अभी तक किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं बनाया है। उनके पास 360 डिग्री खेलने की क्षमता है, जो उन्हें किसी भी गेंदबाज के लिए खतरनाक बनाता है, लेकिन बड़े स्कोर के लिए निरंतरता की कमी उनके शतक तक पहुंचने में रुकावट बना रही है।

Shivam Dube

शिवम दुबे (Shivam Dube)

शिवम दुबे ने 2024 में 16 अंतरराष्ट्रीय पारियों में कोई शतक नहीं बनाया है। वे एक आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन इतने मैचों में बड़ी पारी खेल पाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि वे अपनी बल्लेबाजी के दौरान अच्छी शुरुआत प्राप्त करते हैं और टीम के लिए अहम योगदान देते हैं, लेकिन बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाते।

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh)

रिंकू सिंह ने 2024 में 14 अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक नहीं बनाया। वे एक अच्छी बल्लेबाजी क्षमता रखते हुए भी शतक की कमी महसूस कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Nov 15, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें