---विज्ञापन---

खेल

भारत को क्यों नहीं मिली WTC फाइनल की मेजबानी? 5 वजहों से ICC ने दिया BCCI को ‘धोखा’!

ICC ने हाल ही में ऐलान किया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आने वाले तीनों फाइनल इंग्लैंड में देखने को मिलेंगे। प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे कि भारत को मेजबानी का चांस मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं होने के पीछे कुछ कारण हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 21, 2025 12:09
BCCI, WTC
इंडिया को नहीं मिली WTC फाइनल की मेजबानी

Reasons WTC Final Not Happening India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी और अब तक इसकी तीन साइकिल देखने को मिली है। तीनों के फाइनल मैच इंग्लैंड में हुए हैं। अब आईसीसी ने ऐलान किया है कि 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन भी इंग्लैंड में ही होगा। बीसीसीआई दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है और इसी वजह से उनके पास पावर है। कई फैंस उम्मीद लगा रहे थे कि WTC का फाइनल भारत में भी आने वाले सालों में देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बीसीसीआई के साथ आईसीसी ने एक तरह से धोखा कर दिया है। इंग्लैंड में WTC फाइनल करने के 5 बड़े कारण हैं।

1. जून महीने में WTC फाइनल की विंडो होती है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आईसीसी ने जून महीने को चुना है। पिछले तीनों WTC फाइनल जून में ही हुए हैं और आगे भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। भारत में जून में खूब गर्मी होती है और इसी वजह से टेस्ट क्रिकेट जैसा लंबा प्रारूप खेलने में खिलाड़ियों को बहुत दिक्कत होती है। इसी कारण इंग्लैंड में फाइनल रखा गया है।

---विज्ञापन---

2. भारत में टेस्ट क्रिकेट का क्रेज मिला-जुला है

भारत में क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है। टेस्ट क्रिकेट का काफी महत्व है और प्रशंसक इसे देखना पसंद करते हैं। हालांकि, टी20 और वनडे के मुकाबले टेस्ट की लोकप्रियता थोड़ी कम है। इसी वजह से जब भारत में टेस्ट मैच होते हैं, तो स्टेडियम में आए दर्शकों की संख्या कम होती है। सीमित ओवरों के खेल को देखने के लिए ज्यादा लोग आते हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट को बहुत प्रतिष्ठा दी जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

3. पाकिस्तान WTC फाइनल में गया, तो खेलना तय नहीं

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। हालांकि, संभव है कि आगे जाकर पाकिस्तान अपने खेलने के तरीके में सुधार कर सकता है। अगर भारत में WTC फाइनल आयोजित होता है और पाकिस्तान फाइनल में जाता है, तो फिर उनका यहां आकर खेलना तय नहीं होगा। आईसीसी बाद में जगह बदलने का जोखिम नहीं उठाना चाहती होगी।

4. भारत की गैरमौजूदगी में WTC फाइनल फ्लॉप रह सकता है

भारत में जब भी आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान अन्य देशों के मैच होते हैं, तो दर्शकों की संख्या बेहद कम होती है। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया और अन्य टीमों का मैच होता है, तो फिर यह फ्लॉप साबित हो सकता है। विदेशी खिलाड़ियों के लिए भारतीय पिच को समझना भी मुश्किल होगा। यह चीज WTC जैसे लंबे टूर्नामेंट का फाइनल खराब कर सकती है।

5. ⁠इंग्लैंड है ICC की पहली पसंद

इंग्लैंड में अधिकतम आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन होता है। 2013 और 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी वहां देखने को मिला था। इसके अलावा 2019 वर्ल्ड कप भी इंग्लैंड में हुआ था। पिछले WTC के फाइनल का आयोजन इंग्लिश की सरजमीं पर ही हुआ था। इसी वजह से ICC की पहली पसंद इंग्लैंड है और उन्होंने वहां पर ही टूर्नामेंट के आने वाले मैच बुक करने का फैसला किया।


ये भी पढ़ें:- हाशिम अमला ने बताए इतिहास के 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट शामिल… पर सचिन तेंदुलकर को नहीं मिली जगह

First published on: Jul 21, 2025 12:09 PM

संबंधित खबरें