IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने मालामाल कर दिया तो कई खिलाड़ियों पर लाखों की बोली लगाई गई, जबकि कई खिलाड़ी करोड़पति बने। आईपीएल में कई स्टार खिलाड़ियों को अनसोल्ड भी हुए। लेकिन यहां हम उन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में करोड़ों रुपये मिले लेकिन ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फेल हो गए। लिस्ट में सीएसके से लेकर केकेआर तक के खिलाड़ियों का नाम है।
अंगकृष रघुवंशी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी पर आईपीएल 2025 ऑक्शन में बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया। रघुवंशी का बेस प्राइस 30 लाख था। लेकिन उन्हें केकेआर ने 3 करोड़ में अपने दल में शामिल किया। लेकिन करोड़पति बनने के बाद रघुवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फेल हो गए। उन्होंने मुंबई की ओर से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। इस दौरान वह 4 मैचों में 28 की औसत के साथ केवल 84 रन ही बना सके। उन्होंने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया।
नेहाल वढेरा
लिस्ट में दूसरा नाम नेहाल वढेरा का आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खासा प्रभावित किया था। उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली थीं। लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन में उनके ऊपर सबसे बड़ा दांव पंजाब किंग्स ने खेला। उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया। आगामी सीजन के लिए करोड़ों रुपये मिलने के बाद नेहाल वढेरा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फ्लॉप हो गए। उन्होंने अब तक खेले गए 6 मैचों में 16.16 की औसत के साथ 97 रन बनाए हैं। नेहाल खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया।
Punjab’s top xi
Prabhsimran singh(wk)
Marcus stoinis
Shreyas iyer(c)
Glenn maxwell
Azmatullah Omarzai
Shashank Singh
Macro Jansen
Arshdeep Singh
Yuzvendra Chahal
Vijay Kumar vyashak
(Nehal wadhera impact player)---विज्ञापन---— Pratyush (@pratyush598143) December 3, 2024
राहुल त्रिपाठी
पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले राहुल त्रिपाठी इस बार येलो जर्सी यानी सीएसके में नजर आने वाले हैं। लेकिन सीएसके में शामिल होने के बाद राहुल त्रिपाठी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक खेले गए 5 मैचों में केवल 22 की औसत के साथ 110 रन बनाए हैं। इस दौरान राहुल ने एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया है। आईपीएल ऑक्शन 2025 में राहुल को सीएसके ने 3.40 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया था। उनका बेस प्राइस 75 लाख था।
यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान