---विज्ञापन---

खेल

3 भारतीय खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी, एक तो वर्ल्ड कप 2023 में लगा चुका है 2 शतक

Champions Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके कुछ खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में वापसी करने का मौका है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 24, 2024 22:33

Champions Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के 32वें संस्करण की शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक ट्रायल ग्राउंड के रूप में देखा जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में होना है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के पास इस टूर्नामेंट में अच्छा करके टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। आइये जानते हैं कि उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए थे। इसके बाद वो चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिस वजह से उन्हें ड्रॉप कर दिया था।

---विज्ञापन---

 

उनके पास भी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अच्छा प्रदर्शन करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना दावा पेश करने का मौका है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में शतक बनाया था। इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ 44 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।

ईशान किशन

ईशान किशन को बीसीसीआई ने 2024 में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। उन्होंने 2024 में भारत के लिए एक भी खेल नहीं खेला है। बहरहाल, किशन के पास अपनी किस्मत बदलने और विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचाने का मौका है। अगर वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाते हैं तो बीसीसीआई को उन्हें टीम में लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में मणिपुर के खिलाफ शतक बनाकर अच्छी शुरुआत की है। ऐसे में उनके पास इस टूर्नामेंट में कुछ धमाकेदार करने का मौका है।

 

युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के स्टार युजवेंद्र चहल के पास भी टीम इंडिया में वापसी करने का मौका है। कुलदीप यादव इस समय कमर की चोट से जूझ रहे हैं। उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संशय बना हुआ है। ऐसे में अगर युजवेंद्र चहल विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा करते हैं तो वो भी टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक सकते हैं।

 

First published on: Dec 24, 2024 03:33 PM

संबंधित खबरें