Smaran Ravichandran Double Century: रणजी ट्रॉफी के रण में जहां रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय स्टार्स बुरी तरह से फ्लॉप रहे, उसी रणजी ट्रॉफी में 21 साल का युवा बल्लेबाज महफिल लूट ले गया। कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए स्मरण रविचंद्रन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जोरदार दोहरा शतक जमाया। स्मरण ने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 277 गेंदों पर 203 रन की यादगार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान स्मरण ने 25 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए।
स्मरण ने ठोका दोहरा शतक
पंजाब के खिलाफ पहली पारी में देवदत्त पडिक्कल के पवेलियन लौटने के बाद स्मरण क्रीज पर उतरे। स्मरण ने अपनी पारी का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया और पंजाब के बॉलर्स की खूब क्लास लगाई। स्मरण ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले अपना शतक पूरा किया और फिर इस सेंचुरी को दोहरे शतक में तब्दील कर डाला। अपनी इस मैराथन इनिंग में स्मरण ने 25 चौके और तीन सिक्स जमाए। स्मरण ने कृष्णन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। वहीं, अभिनव मनोहर संग स्मरण ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन की पार्टनरशिप जमाई। स्मरण की पारी की बदौलत कर्नाटक ने पहली इनिंग में 475 रन बनाए।
No big cricket handles will post this! 21y old Smaran Ravichandran scored a massive double century today against punjab in ranji trophy match today. Hope he also had PR like mumbai team. #Ranjitropy pic.twitter.com/RLjsZRVb9u
— Yooo (@Wkannadiga) January 24, 2025
---विज्ञापन---
कर्नाटक ने हासिल की बड़ी बढ़त
स्मरण की पारी के बूते कर्नाटक ने पहली इनिंग के आधार पर 420 रन की बड़ी बढ़त हासिल की है। फर्स्ट इनिंग में पंजाब की पूरी टीम महज 55 रन बनाकर सिमट गई थी। टीम की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके थे। कप्तान शुभमन गिल भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे और महज 4 रन बनाकर चलते बने थे। वहीं, प्रभसिमरन भी 6 रन ही बना सके थे, जबकि अनमोलप्रीत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
रमनदीप सिंह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और 16 रन ही बना सके थे। दूसरी इनिंग में पंजाब ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 24 रन बना लिए हैं। प्रभसिमरन दूसरी इनिंग में भी सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने, तो अनमोलप्रीत 14 रन बनाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।