---विज्ञापन---

खेल

100 बेबी! जब हार्दिक पांड्या ने पूरा किया विकेटों का शतक, तो चहक उठीं गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा

Mahieka Sharma 100 Babyyyyy: माहिका शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड हार्दिक पांड्या के टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने पर शानदार तरीके से जश्न मनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 15, 2025 12:00
Hardik Pandya Mahieka Sharma

Mahieka Sharma on Hardik Pandya 100 Wicket: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में हार्दिक पांड्या ने गेंद से नया रिकॉर्ड बना डाला. इस ऑलराउंडर ने सबसे छोटे फॉर्मेट के अपने इंटरनेशनल करियर 100 विकेट पूरे किए, जिसकी वजह से पूरा भारत जश्न में डूब गया. इस जबरदस्त अचीवमेंट को हासिल कर पांड्या तो खुश थे ही, उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा ने भी खास तरह से सेलिब्रेट किया.

माहिका का ‘100 बेबी’
मॉडल माहिका शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हार्दिक पांड्या का 100 विकेट पूरा करने वाला वीडियो शेयर किया जिसमें वो इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट कर रहे थे. माहिका ने लिखा ‘100 बेबी… रॉकस्टार लीजेंड हीरो’. कम लफ्जों में ही सही लेकिन पांड्या ने एक्साइटमेंट को बेहतरीन तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की.

---विज्ञापन---

तीसरे भारतीय क्रिकेटर
हार्दिक पांड्या भारत के सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेटों का आंकड़ा छुआ है. 123 मैचों में उनका औसत 26.78 है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/16 रहा और उनके नाम 3 फोर-विकेट हॉल भी दर्ज हैं. उनके अलावा अर्शदीप सिंह (109 विकेट) और जसप्रीत बुमराह (101 विकेट) ये अचीवमेंट पहले ही हासिल कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- U19 Asia Cup: भारतीय क्रिकेटर किशन कुमार सिंह ने बांधा पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का फीता, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

जबरदस्त ऑलराउंडर
उनका रिकॉर्ड सिर्फ विकेटों तक ही सीमित नहीं है. पांड्या ने 1000 से ज्यादा रन, 100 से ज्यादा छक्के और 100 विकेट के साथ टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर्स के एक रेयर अचीवमेंट को भी हासिल किया है. वो अब जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के विराटदीप सिंह के साथ खड़े हैं. उन्होंने इतिहास के पहले फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बनकर 1,000 टी-20 इंटरनेशनल रन और 100 विकेट का डबल हासिल करके एक अनोखी सब-कैटेगरी बनाई.

First published on: Dec 15, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.