---विज्ञापन---

BAN vs SA: अरे यह कैसे हुआ! टेस्ट में एक गेंद पर बन गए 10 रन, गेंदबाज से नहीं बल्लेबाज से हो गई बड़ी गलती

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहा दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाज को बिना गेंद को बल्ले से टच किए ही 10 रन मिल गए।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Oct 30, 2024 18:54
Share :
Kagiso Rabada

10 Run in One ball BAN vs SA: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहा दूसरे टेस्ट मैच में ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। बांग्लादेश के बल्लेबाज को बिना गेंद को बल्ले से टच किए ही 10 रन मिल गए। यह 10 रन भी सिर्फ एक ही गेंद पर बने। यह घटना साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के ओवर में घटी, लेकिन रबाडा को यह सजा उनकी गलती की वजह से नहीं, बल्कि प्रोटियाज बैटर की चूक की वजह से मिली। कैसे हुआ टेस्ट क्रिकेट में यह अनोखा कारनामा आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

---विज्ञापन---

एक गेंद पर बने 10 रन

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 575 रन बनाने के बाद अपनी पारी को घोषित करने का फैसला किया। प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की घर में ही जमकर खबर ली। इसके बाद बल्लेबाजी करनी उतरी बांग्लादेश। टीम की ओर से पारी का आगाज करने उतरे शादमान इस्लाम और महमूदुल हसन जॉय। साउथ अफ्रीका की ओर से पहला ओवर डालने के लिए कगिसो रबाडा आए। रबाडा ने ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसको शादमान ने कीपर के दस्तानों में जाने दिया। अब असली खेल हुआ रबाडा के हाथ से निकली अगली गेंद पर।

रबाडा अपनी लाइन एंड लेंथ से भटक गए और उन्होंने लेग साइड के बाहर गेंद फेंक दी, जिसके विकेटकीपर भी पकड़ने में नाकाम हो गए। गेंद की लाइन तो खराब थी ही, इसके साथ ही रबाडा अपने पैरों पर भी लगाम नहीं लगा सके और नो-बॉल भी कर बैठे। इस तरह से बिना किसी गेंद के ही बांग्लादेश को पांच रन मिल गए। यह पांच रन तो रबाडा की खराब लाइन की वजह से बांग्लादेश को मिले। मगर पांच और रन मेजबान टीम को मुफ्त में मिल गए। दरअसल, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज सेनुरन मुथुसामी बल्लेबाजी करने के दौरान बार-बार विकेट के बीच में दौड़ लगा रहे थे, जिसके चलते अंपायर्स ने साउथ अफ्रीका पर पांच रन की पेनल्टी लगा दी, जो बांग्लादेश के स्कोर में जाकर जुड़ी। साउथ अफ्रीका के बैटर द्वारा किए गए आईसीसी के नियमों के उल्लंघन का फायदा मेजबान टीम को मिल गया। इस तरह से एक गेंद पर ही बांग्लादेश ने 10 रन बटोर लिए।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Oct 30, 2024 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें