Weekly Shubh Muhurat 12 May to 18 May 2025: नए सप्ताह के शुरुआत से पहले अगर शुभ मुहूर्त को देख लिया जाए तो आगे की प्लानिंग आसानी से की जा सकती है। हिन्दू धर्म शास्त्र में किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य के लिए पहले मुहूर्त देखा जाता है। मई महीने में अलग-अलग तारीख पर किसी न किसी चीज का शुभ मुहूर्त है। हालांकि, बात करें 12 मई से 18 मई तक के सप्ताह की तो इन सात दिनों में अलग-अलग मांगलिक या शुभ कार्य के लिए अलग-अलग शुभ तारीख है।
द्रिक पंचांग के अनुसार 12 से 18 मई के बीच विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने आदि कई शुभ तारीख है। नए सप्ताह की शुरुआत से पहले हम आपको शुभ कार्य के लिए शुभ तारीख के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विवाह से लेकर गृह प्रवेश तक के साप्ताहिक मुहूर्त की लिस्ट पर गौर करते हैं।
इस सप्ताह कौन सा योग रहेगा शुभ?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 मई से 18 मई के बीच सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग है। दोनों ही योग को हर दृष्टि से काफी शुभ माना जाता है। 14 तारीख और 18 तारीख को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। जबकि, अमृत सिद्धि योग 14 तारीख को बन रहा है। ये दिन शुभ कार्य के लिए उत्तम माना जाता है।
12 से 18 मई तक, कब-कब है शुभ मुहूर्त?
- विवाह के लिए मुहूर्त- 17 मई और 18 मई का दिन विवाह के लिए शुभ रहेगा।
- गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त- 14 मई और 17 मई का दिन गृह प्रवेश के लिए शुभ रहेगा।
- नामकरण के लिए मुहूर्त- 14 मई और 18 मई का दिन नामकरण के लिए शुभ रहेगा।
- मुंडन के लिए मुहूर्त- 14 मई और 15 मई का दिन मुंडन के लिए शुभ रहेगा।
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope 12 to 18 May: मेष से मीन राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह? जानें साप्ताहिक राशिफल
इन मंगल कार्यक्रम के लिए शुभ रहेगा 14 मई
12 से 18 मई के बीच उपनयन या जनेऊ करने का सोच रहे हैं तो 14 मई का दिन बहुत अच्छा रहेगा। अन्नप्राशन, कर्णवेध और विद्यारम्भ के लिए भी दिन शुभ रहेगा। विद्यारम्भ संस्कार के लिए 14 मई के अलावा 18 मई का दिन भी शुभ रहेगा।
वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
अगर आप इस सप्ताह वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का सोच रहे हैं तो 12 से 18 मई के बीच सिर्फ 18 तारीख वाहन खरीदने के लिए शुभ रहेगा। जबकि, प्रॉपर्टी या घर खरीदने के लिए 12 मई, 13 मई और 17 मई शुभ रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।