Vastu Tips: घर की सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए वास्तु शास्त्र का ज्ञान बहुत जरूरी है. खासकर सोते समय सिरहाने किन चीजों को रखना चाहिए और क्या नहीं, यह जानना महत्वपूर्ण है. वास्तु के अनुसार, सिरहाने कुछ खास वस्तुएं रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे तनाव, अशांति और कई तरह की समस्याएं घर में आने लगती हैं. आइए, जानते हैं किन-किन चीजों से बचना चाहिए और साथ में जानिए इनसे बचने के कुछ असरदार उपाय?
किताबें, न्यूजपेपर और मैगजीन
सोते वक्त सिरहाने किताबें, अखबार या मैगजीन रखना अच्छा नहीं माना जाता. ये चीजें ज्ञान की होती हैं, लेकिन रात में इनसे मस्तिष्क पर अतिरिक्त तनाव और भारीपन बढ़ता है. इसके कारण नींद खराब होती है और मन में उलझनें बढ़ जाती हैं. बेहतर होगा कि पढ़ाई या काम के बाद ये चीजें अलग जगह रखें.
आइना
आइना बिस्तर के सामने या सिरहाने रखने से वैवाहिक जीवन में कलह और मनमुटाव की संभावना बढ़ जाती है. वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आइना ऊर्जा को परावर्तित करता है, जिससे घर की सकारात्मक ऊर्जा टूटती है. इसे कमरा या हॉल में रखें, लेकिन सोने के कमरे से दूर.
ओखली
ओखली, जो आमतौर पर खाने-पीने की चीज़ों को कूटने या पीसने के लिए इस्तेमाल होती है, वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय सिरहाने रखने के लिए शुभ नहीं मानी जाती. इसे सिरहाने रखने से मन में बेचैनी और तनाव बढ़ता है, जिससे मानसिक शांति कम हो जाती है.
तेल की बोतल
तेल की बोतल को वास्तु में समस्याओं और उलझनों का प्रतीक माना जाता है. सिरहाने तेल की बोतल रखने से घरेलू कलह, तनाव और असहजता बढ़ती है. इससे मानसिक दबाव और पारिवारिक विवाद की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें: Zodiac Personality Traits: इन 4 राशियों के लोग होते हैं सबसे रहस्यमय, नहीं खोलते हैं अपने दिल के राज
जूते-चप्पल
जूते-चप्पल बाहर के वातावरण से आते हैं और उनमें अक्सर नकारात्मक ऊर्जा होती है. इन्हें सिरहाने या बिस्तर के पास रखने से घर में नकारात्मकता बढ़ती है. इससे मानसिक तनाव और अशांति की समस्या हो सकती है. वास्तु शास्त्र में जूते-चप्पल को घर के अंदर न रखने की सलाह दी जाती है.
पर्स (वॉलेट)
पर्स या वॉलेट को सिरहाने रखना आर्थिक तंगी और धन हानि का संकेत माना जाता है. यह वित्तीय परेशानियों और आर्थिक अनिश्चितता को बढ़ा सकता है. बेहतर होगा कि पर्स को सोते समय अपने साथ न रखें, बल्कि सुरक्षित और साफ जगह पर रखें. इससे धन-संपदा में स्थिरता और वृद्धि होती है.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स सिरहाने रखने से शरीर पर रेडिएशन का प्रभाव पड़ सकता है. यह मानसिक तनाव और नींद में खलल डालता है. सोते वक्त इन्हें दूर रखना स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है.
पानी की बोतल
कई लोग सोते समय सिरहाने पानी की बोतल रख देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार यह सही नहीं है. सिरहाने पानी का बर्तन रखने से चंद्रमा की ऊर्जा प्रभावित होती है, जिससे मानसिक अस्वस्थता और बेचैनी बढ़ती है.
वास्तु दोष से बचने के अचूक उपाय
- सिरहाने हल्का तकिया और प्राकृतिक तंतु से बनी चीजें रखें.
- रात को सोने से पहले कमरे में धूप दें और कपूर या अगरबत्ती जलाएं.
- कमरे में तुलसी या एलोवेरा जैसे पौधे रखें, जो ऊर्जा शुद्ध करते हैं.
- नींद से पहले मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को स्विच ऑफ या दूर रखें.
- सकारात्मक सोच और मेडिटेशन से मानसिक तनाव कम करें.
ये भी पढ़ें: Lucky Zodiac Signs: इन 5 राशियों पर बरसती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, इसमें कहीं आप भी तो नहीं
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










