---विज्ञापन---

Religion

Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा की रात करें ये 3 उपाय, कर्ज-गृह क्लेश से मिल सकता है छुटकारा

देशभर में 12 मई 2025 को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी, जिस दिन विष्णु-लक्ष्मी जी और चंद्र देवता की पूजा का विधान है। पूजा-पाठ के साथ-साथ इस दिन रात के समय गृह क्लेश, कर्ज और ग्रह दोष से मुक्ति पाने के भी कुछ उपाय करने लाभदायक रहते हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 10, 2025 13:49
Vaishakh Purnima 2025
वैशाख पूर्णिमा के अचूक उपाय

साल में 12 बार पूर्णिमा का व्रत रखा जाता है, जिस दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाती है, जिस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु, धन की देवी मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा की जाती है। साथ ही पीपल और तुलसी के पेड़ की पूजा करने से भी लाभ होता है। इस साल 12 मई 2025 को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी।

शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा की रात करने वाले कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से व्यक्ति को गृह क्लेश, ग्रह दोष और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। चलिए जानते हैं वैशाख पूर्णिमा की रात करने वाले प्रभावशाली उपायों के बारे में।

---विज्ञापन---

वैशाख पूर्णिमा से जुड़े उपाय

  • गृह क्लेश से छुटकारा पाने का उपाय

वैशाख पूर्णिमा की रात घर के मुख्य द्वार, मंदिर, रसोई और तुलसी के पेड़ के पास दीपक जलाएं। इस दौरान मन ही मन विष्णु जी के नाम का जाप करें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और गृह क्लेश से छुटकारा मिलेगा। साथ ही परिवार में खुशियां बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें- Numerology: मां के नक्शे कदम पर चलते हैं इन तारीखों पर जन्मे लोग, नहीं टालते कोई भी बात

---विज्ञापन---
  • कर्ज से मुक्ति पाने का उपाय

वैशाख पूर्णिमा की रात पीपल के पेड़ की पूजा करें। पेड़ के पास बैठकर विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इस उपाय से आपको धन लाभ होगा और आसानी से आप कर्ज चुका पाएंगे।

  • ग्रह दोष दूर करने का उपाय

वैशाख पूर्णिमा के व्रत का पारण करने से पहले रात के अंधेरे में जरूरतमंद लोगों को जल पात्र, पंखा, नमक या चप्पल का दान करें। इससे आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिलेगी और घर-परिवार में बरकत होगी।

वैशाख पूर्णिमा की पूजा के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल में 04 बजकर 14 मिनट से लेकर 05 बजकर 02 मिनट
  • अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 49 मिनट
  • अमृत काल- देर रात 11 बजकर 18 मिनट से लेकर अगले दिन की सुबह 01 बजकर 05 मिनट
  • राहुकाल- सुबह में 7 बजकर 29 मिनट से लेकर 9 बजकर 07 मिनट

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 31 मई से पहले किसको मिलेगी नौकरी और किसका बढ़ेगा कारोबार? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 10, 2025 01:49 PM

संबंधित खबरें