Tulsi Vivah 2025: कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि पर तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाता है. इस बार यह पर्व 2 नवंबर 2025, दिन रविवार को है. तुलसी विवाह के दिन शालिग्राम भगवान और तुलसी जी की शादी कराई जाती है. तुलसी विवाह के दिन ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन हो रहा है. तुलसी विवाह पर शुक्र ग्रह और चंद्र ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं. चंद्र ग्रह मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इन दोनों ग्रहों के गोचर करने से राशि के जातकोंं के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. इससे तीन राशि वालों को लाभ मिलेगा. चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
तुलसी विवाह पर ग्रह गोचर के प्रभाव से इन्हें होगा लाभ
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों को पार्टनरशिप में काम करने के मौके मिल सकते हैं. इससे आपको लाभ होगा. फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र से जुड़े जातकों को तगड़ा लाभ होगा. अविवाहित लोगों के लिए अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. आप जांच-परख करने के बाद रिश्ते के लिए हां करें.
ये भी पढ़ें – Samudrik Shastra: अंगूठा भी बताता है किस्मत, जानें अंगूठे के आकार से अपनी पर्सनैलिटी और भाग्य
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को यह गोचर फायदेमंद हैं. आपके लिए समय अच्छा रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वाणी पर संयम रखें. खासकर कार्यस्थल पर आप व्यवहार अच्छा रखें. घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपके अटके हुए काम पूरे होंगे. मीन राशि वालों को करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. इनका फायदा उठाएं. वैवाहिक लोगों के लिए समय अच्छा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










