---विज्ञापन---

Religion

Tulsi ke Niyam: तुलसी के पास रखी ये 5 चीजें, तो बनते-बनते बिगड़ जाएंगे सारे काम

Tulsi ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. वास्तु शास्त्र में इसे घर में समृद्धि और खुशहाली का स्रोत कहा जाता है. लेकिन आपको बता दें कि कुछ चीजें तुलसी के पास रखने से आपके बनते काम भी बिगड़ सकते हैं? आइए जानें कौन-सी चीजें तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए और क्यों?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Nov 10, 2025 15:05
Tulsi-ke-Niyam

Tulsi ke Niyam: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा न केवल एक औषधीय पौधा है, बल्कि आस्था, समृद्धि और पवित्रता का प्रतीक भी माना जाता है. ऐसा विश्वास है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के पास रखी कुछ चीजें आपकी किस्मत को रोक सकती हैं? कहते हैं, ये चीजें तुलसी के पास होने से बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं. आइए जानते हैं किन चीजों को तुलसी के पास भूलकर भी नहीं रखना चाहिए और क्यों?

तुलसी का आध्यात्मिक महत्व

तुलसी को ‘देवी तुलसी’ कहा गया है. शास्त्रों में तुलसी का संबंध सीधा भगवान विष्णु से बताया गया है. हर दिन तुलसी को जल चढ़ाने और दीप जलाने से घर का वातावरण पवित्र होता है. लेकिन अगर उसके आस-पास गलत चीजें रख दी जाएं, तो इसके उल्टे परिणाम भी देखने को मिलते हैं.

---विज्ञापन---

जूते-चप्पल न रखें

तुलसी के पास कभी जूते या चप्पल नहीं रखने चाहिए. यह अत्यंत अशुद्ध माने जाते हैं और देवी लक्ष्मी को अप्रसन्न कर सकते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि जूते-चप्पल का स्पर्श भी पवित्र वस्तुओं से नहीं होना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन की हानि हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Hindu Marriage Rules: पहले कौन, दुल्हन या दूल्हा? क्या है विवाह में वरमाला पहनाने की सही परंपरा, जानें

---विज्ञापन---

झाड़ू रखने से बचें

तुलसी के पास झाड़ू रखना भी अशुभ माना गया है. झाड़ू को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इसका स्थान मंदिर या पवित्र स्थान के पास नहीं होना चाहिए. झाड़ू रखने से तुलसी की ऊर्जा प्रभावित होती है और घर में दरिद्रता प्रवेश कर सकती है.

शिवलिंग से रखें दूरी

अक्सर लोग गलती से तुलसी और शिवलिंग को एक साथ रख देते हैं, लेकिन यह शास्त्रों के अनुसार उचित नहीं है. पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी (वृंदा) के पति जालंधर का वध भगवान शिव ने किया था, इसलिए तुलसी का संबंध शिवलिंग से नहीं जोड़ा जाता. तुलसी के पत्ते शिव को अर्पित नहीं किए जाते हैं. यह नियम हर भक्त को याद रखना चाहिए.

कांटेदार पौधे न रखें

तुलसी के पास कभी भी कैक्टस, गुलाब या अन्य कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. इन पौधों से निकलने वाली ऊर्जा घर में कलह और मतभेद बढ़ा सकती है. तुलसी के पास हमेशा हरियाली वाले, सुगंधित या औषधीय पौधे जैसे मनी प्लांट या एलोवेरा रखना शुभ माना जाता है.

कूड़ेदान से दूर रखें

तुलसी का पौधा जितना पवित्र है, उतना ही इसे स्वच्छता की आवश्यकता होती है. अगर इसके पास कूड़ेदान रखा हो, तो यह अपवित्र वातावरण बनाता है. इससे तुलसी का पौधा जल्दी मुरझा सकता है और घर की सकारात्मक ऊर्जा कम हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Suryagrahan 2026: साल 2026 में कब कब लगेगा सूर्यग्रहण, भारत में दिखेगा या नहीं, जानें सूतक काल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 10, 2025 03:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.