---विज्ञापन---

सपने में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड और पूर्व प्रेमी-प्रेमिका के दिखने के हैं खास मायने, क्या कहता है स्वप्न शास्त्र?

Love Dreams Meaning: रात में सोते समय लवर और एक्स बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का दिखाई देना कई खास बातों की तरफ इशारा करता है। चलिए जानते हैं प्रेमी-प्रेमिका का किस-किस परिस्थिति में दिखना शुभ-अशुभ होता है?

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Jul 20, 2024 10:52
Share :
Love Dreams Meaning

Boyfriend Girl Friend Dreams Meaning: सोते समय प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग तरह के सपने दिखाई देते हैं, जहां कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो फ्यूचर में आपके साथ कुछ अच्छा होने की तरफ इशारा करते हैं। वहीं कुछ सपने दुर्घटना होने से पहले अशुभ चीजों का संकेत देते हैं। आज हम आपको सपने में प्रेजेंट और एक्स बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड को हंसते, रोते और झगड़ा करते आदि दिखाई देने के शुभ और अशुभ दोनों संकेतों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

सपने में बॉयफ्रेंड का दिखना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा करते हुए खुद को देखना इस तरफ इशारा करता है कि आप अपने पार्टनर से खुश नहीं हैं। आपको अपने रिश्ते को लेकर संदेह है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से बात करें और आप दोनों के बीच आए मनमुटाव को दूर करें। वहीं स्वप्न में अगर आपको अपना प्रेमी हंसते हुए या आपको किस करते हुए दिखाई देता है तो यह शुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि आप दोनों के बीच रोमांस बढ़ेगा। रिश्ता समय के साथ मजबूत होगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- सपने में मौत, शव-अर्थी और प्रेत-आत्मा दिखना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

Relationship Tips For Couples

---विज्ञापन---

सपने में पूर्व प्रेमी के दिखने का मतलब

सपने में यदि आपको अपना पूर्व प्रेमी दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि आप अभी भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं। कहीं न कहीं आप उनके साथ व्यतीत किए हुए पलों को याद करते हैं। वहीं अगर स्वप्न में आपको अपना एक्स बॉयफ्रेंड उदास दिखाई देता है तो यह इस बात का संकेत है कि आपको उन्हें लेकर चिंता हो रही है। यदि आपने उन्हें धोखा दिया है तो उसको लेकर आपके मन में अभी भी गिल्ट है।

पुरानी गर्लफ्रेंड का सपने में दिखना

स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि यदि किसी व्यक्ति को सपने में अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड दिखाई देती है तो यह इस बात का संकेत है कि आप अभी भी उन्हें याद करते हैं। कहीं न कहीं आपको इस बात का अफसोस है कि आपने अपना रिश्ता जल्दबाजी में खत्म कर दिया है।

सपने में गर्लफ्रेंड का दिखना

सपने में गर्लफ्रेंड को मुस्कुराते हुए देखने का मतलब है कि आपकी लव लाइफ में जल्द ही खुशियों का आगमन होगा। यदि आप दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा है तो वह भी दूर हो जाएगा। वहीं अगर आपको सपने में अपनी प्रेमिका रोते हुए दिखाई देती है, तो यह अशुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि वह आपसे किसी बात को लेकर नाराज है। हालांकि सपने में गर्लफ्रेंड का लाल रंग के कपड़ों में दिखाई देना शुभ होता है। इस सपने का अर्थ है कि आप दोनों के बीच प्रेम बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें- सावन में क्‍या आपको भी सपने में द‍िखीं ये 10 चीजें? शुभ या अशुभ, जानें क्‍या कहता है स्वप्न शास्त्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यता पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Jul 20, 2024 10:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें