---विज्ञापन---

Religion

2026 Vivah Muhurat Dates: 2026 में कौन-से दिन होंगे शादी के लिए सबसे शुभ; मुहूर्त और तिथि के साथ देखें पूरी लिस्ट

2026 Shaadi Muhurat: साल 2026 में विवाह के शुभ मुहूर्त 5 फरवरी से शुरू होंगे, क्योंकि जनवरी माह में खरमास के साथ शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे. वहीं, फरवरी से मार्च की शुरुआत तक विवाह संभव होंगे, लेकिन 14 मार्च से 13 अप्रैल तक दोबारा खरमास लगने के कारण सगाई और शादियां नहीं होंगी. इसके बाद अप्रैल से जुलाई और नवंबर-दिसंबर 2026 में मुख्य विवाह सत्र चलेगा. आइए जानते हैं, 2026 में कौन-से दिन शादी के लिए सबसे शुभ है?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 11, 2025 22:04
shubh-vivah-muhurat-dates-2026

2026 Shaadi Muhurat: वर्ष 2026 की शुरुआत खरमास से हो रही है, जो शुभ कार्यों के लिए वर्जित माना जाता है. इस दौरान विवाह, सगाई, गृह प्रवेश या कोई नया कार्य नहीं किया जाता. खरमास 15 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के साथ समाप्त होगा, लेकिन शुक्र अस्त होने से विवाह तब भी संभव नहीं होंगे. शुक्र ग्रह 9 दिसंबर 2025 को अस्त होकर 3 फरवरी 2026 को उदय होगा. इसलिए विवाह की शुरुआत 4 फरवरी 2026 से होगी.

हालांकि फरवरी के अंत से 4 मार्च 2026 तक होलाष्टक के कारण फिर से विवाह पर रोक रहेगी. इसके बाद 14 मार्च से 13 अप्रैल 2026 तक दोबारा खरमास रहेगा. इसके बाद विवाहों का शुभ समय पुनः आरंभ होगा और यह चातुर्मास शुरू होने तक चलेगा.

---विज्ञापन---

चातुर्मास 25 जुलाई 2026 को देवशयनी एकादशी से शुरू होकर 20 नवंबर 2026 की देवउठनी एकादशी तक रहेगा. इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे. इसके बाद विवाह और मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे. आइए जानते हैं, साल 2026 में सगाई और विवाह के लिए सबसे शुभ दिन.

ये भी पढ़ें: Temples of India: इस मंदिर में भगवान कृष्ण को चढ़ते हैं मिट्टी के पेड़े, जानें चमत्कारिक प्रसाद की कहानी

---विज्ञापन---

शुभ विवाह मुहूर्त – 2026

जनवरी-फरवरी 2026 में शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 में शुक्र खरमास होने और शुक्र तारा अस्त होने के कारण कोई विवाह मुहूर्त नहीं हैं, वहीं फरवरी विवाह के लिए 12 शुभ दिन उपलब्ध हैं

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
फरवरी 5, 2026, बृहस्पतिवार07:07 ए एम से 07:06 ए एम, फरवरी 06उत्तराफाल्गुनी, हस्तचतुर्थी, पञ्चमीफाल्गुन
फरवरी 6, 2026, शुक्रवार07:06 ए एम से 11:37 पी एमहस्तपञ्चमीफाल्गुन
फरवरी 8, 2026, रविवार12:08 ए एम से 05:02 ए एम, फरवरी 09स्वातीसप्तमीफाल्गुन
फरवरी 10, 2026, मंगलवार07:55 ए एम से 01:42 ए एम, फरवरी 11अनुराधानवमीफाल्गुन
फरवरी 12, 2026, बृहस्पतिवार08:20 पी एम से 03:06 ए एम, फरवरी 13मूलएकादशीफाल्गुन
फरवरी 14, 2026, शनिवार06:16 पी एम से 03:18 ए एम, फरवरी 15उत्तराषाढात्रयोदशीफाल्गुन
फरवरी 14, 2026, शनिवार06:16 पी एम से 03:18 ए एम, फरवरी 15उत्तराषाढात्रयोदशीफाल्गुन
फरवरी 20, 2026, शुक्रवार06:55 ए एम से 01:51 ए एम, फरवरी 21उत्तर भाद्रपद, रेवतीतृतीया, चतुर्थीफाल्गुन
फरवरी 21, 2026, शनिवार01:00 पी एम से 01:22 पी एमरेवतीपञ्चमी, चतुर्थीफाल्गुन
फरवरी 24, 2026, मंगलवार04:26 ए एम से 06:50 ए एम, फरवरी 25रोहिणीनवमीफाल्गुन
फरवरी 25, 2026, बुधवार01:28 ए एम से 06:49 ए एम, फरवरी 26मृगशिरानवमी, दशमीफाल्गुन
फरवरी 26, 2026, बृहस्पतिवार06:49 ए एम से 12:11 पी एममृगशिरादशमीफाल्गुन

मार्च 2026 में शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, मार्च में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
मार्च 2, 2026, सोमवार01:46 पी एम से 05:55 पी एममघाचतुर्दशीफाल्गुन
मार्च 3, 2026, मंगलवार06:44 ए एम से 07:31 ए एमपूर्वाफाल्गुनी, मघापूर्णिमाफाल्गुन
मार्च 4, 2026, बुधवार07:39 ए एम से 08:52 ए एमउत्तराफाल्गुनीप्रतिपदाचैत्र
मार्च 7, 2026, शनिवार11:15 ए एम से 06:39 ए एम, मार्च 08स्वातीचतुर्थी, पञ्चमीचैत्र
मार्च 8, 2026, रविवार06:39 ए एम से 07:04 ए एमस्वातीपञ्चमीचैत्र
मार्च 9, 2026, सोमवार04:11 पी एम से 11:27 पी एमअनुराधाषष्ठीचैत्र
मार्च 11, 2026, बुधवार04:41 ए एम से 06:34 ए एम, मार्च 12मूलनवमीचैत्र
मार्च 12, 2026, बृहस्पतिवार06:34 ए एम से 09:59 ए एममूलनवमीचैत्र

अप्रैल 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, मार्च की तरह अप्रैल 2026 में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
अप्रैल 15, 2026, बुधवार03:22 पी एम से 10:31 पी एमउत्तर भाद्रपदत्रयोदशीचैत्र
अप्रैल 20, 2026, सोमवार05:51 ए एम से 05:49 पी एमरोहिणीतृतीया, चतुर्थीवैशाख
अप्रैल 21, 2026, मंगलवार05:50 ए एम से 12:31 पी एममृगशिरापञ्चमीवैशाख
अप्रैल 21, 2026, मंगलवार05:50 ए एम से 12:31 पी एममृगशिरापञ्चमीवैशाख
अप्रैल 26, 2026, रविवार05:45 ए एम से 08:27 पी एममघादशमी, एकादशीवैशाख
अप्रैल 27, 2026, सोमवार09:18 पी एम से 09:36 पी एमउत्तराफाल्गुनी, पूर्वाफाल्गुनीद्वादशीवैशाख
अप्रैल 28, 2026, मंगलवार09:04 पी एम से 05:42 ए एम, अप्रैल 29उत्तराफाल्गुनी, हस्तत्रयोदशीवैशाख
अप्रैल 29, 2026, बुधवार05:42 ए एम से 08:52 पी एमहस्तत्रयोदशी, चतुर्दशीवैशाख

ये भी पढ़ें: Gemstones for Love: ये रत्न कहलाते हैं ‘रोमांस जेमस्टोन’, लव लाइफ में बना रहता है प्यार और रोमांच

मई 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, मई में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
मई 1, 2026, शुक्रवार10:00 ए एम से 09:13 पी एमस्वातीपूर्णिमावैशाख
मई 3, 2026, रविवार07:10 ए एम से 10:28 पी एमअनुराधाद्वितीयावैशाख
मई 5, 2026, मंगलवार07:39 पी एम से 05:37 ए एम, मई 06मूलचतुर्थीवैशाख
मई 6, 2026, बुधवार05:37 ए एम से 03:54 पी एममूलचतुर्थी, पञ्चमीवैशाख
मई 7, 2026, बृहस्पतिवार06:46 पी एम से 05:35 ए एम, मई 08उत्तराषाढाषष्ठीवैशाख
मई 8, 2026, शुक्रवार05:35 ए एम से 12:21 पी एमउत्तराषाढाषष्ठीवैशाख
मई 13, 2026, बुधवार08:55 पी एम से 05:31 ए एम, मई 14उत्तर भाद्रपद, रेवतीद्वादशीवैशाख
मई 14, 2026, बृहस्पतिवार05:31 ए एम से 04:59 पी एमरेवतीद्वादशी, त्रयोदशीवैशाख

जून 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, जून में विवाह के लिए 8 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
जून 21, 2026, रविवार09:31 ए एम से 11:21 ए एमउत्तराफाल्गुनीसप्तमीज्येष्ठ
जून 22, 2026, सोमवार10:31 ए एम से 05:24 ए एम, जून 23हस्तअष्टमी, नवमीज्येष्ठ
जून 23, 2026, मंगलवार05:24 ए एम से 10:13 ए एमहस्तनवमीज्येष्ठ
जून 24, 2026, बुधवार01:59 पी एम से 05:25 ए एम, जून 25स्वातीदशमी, एकादशीज्येष्ठ
जून 25, 2026, बृहस्पतिवार05:25 ए एम से 07:08 ए एमस्वातीएकादशीज्येष्ठ
जून 26, 2026, शुक्रवार07:16 पी एम से 05:25 ए एम, जून 27अनुराधाद्वादशी, त्रयोदशीज्येष्ठ
जून 27, 2026, शनिवार05:25 ए एम से 10:11 पी एमअनुराधात्रयोदशीज्येष्ठ
जून 29, 2026, सोमवार04:16 पी एम से 04:03 ए एम, जून 30मूलपूर्णिमाज्येष्ठ

जुलाई 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, जुलाई में विवाह के लिए 4 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
जुलाई 1, 2026, बुधवार06:51 ए एम से 04:04 पी एमउत्तराषाढाद्वितीयाआषाढ़
जुलाई 6, 2026, सोमवार01:41 ए एम से 05:29 ए एम, जुलाई 07उत्तर भाद्रपदसप्तमीआषाढ़
जुलाई 7, 2026, मंगलवार05:29 ए एम से 02:31 पी एमउत्तर भाद्रपदसप्तमी, अष्टमीआषाढ़
जुलाई 11, 2026, शनिवार12:05 ए एम से 05:32 ए एम, जुलाई 12रोहिणीद्वादशी, त्रयोदशीआषाढ़

अगस्त-सितंबर-अक्टूबर 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, गुरु तारा यानी गुरु बृहस्पति के अस्त होने और वर्जित चातुर्मास होने के कारण इन महीनों में विवाह का कोई मुहूर्त और योग नहीं है

नवंबर 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, नवम्बर में विवाह के लिए 4 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
नवम्बर 21, 2026, शनिवार06:48 ए एम से 12:08 ए एम, नवम्बर 22रेवतीद्वादशीमार्गशीर्ष/अगहन
नवम्बर 24, 2026, मंगलवार11:25 पी एम से 06:52 ए एम, नवम्बर 25रोहिणीप्रतिपदामार्गशीर्ष/अगहन
नवम्बर 25, 2026, बुधवार06:52 ए एम से 06:52 ए एम, नवम्बर 26रोहिणी, मृगशिराप्रतिपदा, द्वितीयामार्गशीर्ष/अगहन
नवम्बर 26, 2026, बृहस्पतिवार06:52 ए एम से 05:47 पी एममृगशिराद्वितीया, तृतीयामार्गशीर्ष/अगहन

दिसम्बर 2026 शुभ विवाह मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, दिसम्बर में विवाह के लिए 7 शुभ दिन उपलब्ध हैं.

तारीख/दिनमुहूर्तनक्षत्रतिथिमाह
दिसम्बर 2, 2026, बुधवार10:32 ए एम से 06:58 ए एम, दिसम्बर 03उत्तराफाल्गुनीनवमी, दशमीमार्गशीर्ष/अगहन
दिसम्बर 3, 2026, बृहस्पतिवार06:58 ए एम से 10:53 ए एमउत्तराफाल्गुनी, हस्तदशमीमार्गशीर्ष/अगहन
दिसम्बर 4, 2026, शुक्रवार06:59 ए एम से 10:22 ए एमहस्तएकादशीमार्गशीर्ष/अगहन
दिसम्बर 5, 2026, शनिवार11:48 ए एम से 07:00 ए एम, दिसम्बर 06स्वातीद्वादशी, त्रयोदशीमार्गशीर्ष/अगहन
दिसम्बर 6, 2026, रविवार07:00 ए एम से 07:42 ए एमस्वातीत्रयोदशीमार्गशीर्ष/अगहन
दिसम्बर 11, 2026, शुक्रवार03:04 ए एम से 07:04 ए एम, दिसम्बर 12उत्तराषाढातृतीयामार्गशीर्ष/अगहन
दिसम्बर 12, 2026, शनिवार07:04 ए एम से 03:27 ए एम, दिसम्बर 13उत्तराषाढातृतीया, चतुर्थीमार्गशीर्ष/अगहन

आपको बता दें कि कार्तिक मास में देवउठनी एकादशी के अगले दिन यानी कार्तिक शुक्ल द्वादशी को तुलसी विवाह किया जाता है और इसके साथ ही विवाह और अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. साल 2026 में देवशयनी एकादशी 25 जुलाई, 2026 को और देवउठनी एकादशी 20 नवंबर, 2026 को पड़ेगी. इसलिए, 25 जुलाई से 20 नवंबर, 2026 के बीच कोई भी मांगलिक कार्य वर्जित है.

ये भी पढ़ें: Hastrekha Secrets: हथेली पर यहां होती है दुर्लभ ‘विष्णु रेखा’, दिलाती है मान सम्मान और अपार धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 11, 2025 10:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.