Shardiya Navratri 2025: हिंदू धर्म में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसमें चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि और माघ गुप्त नवरात्रि शामिल हैं. हर साल आश्विन महीने में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि का पर्व कुल 9 दिनों तक मनाया जाता है, जिसके 10वें दिन दशहरा यानी विजयदशमी का त्योहार मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. साथ ही व्रत रखा जाता है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो भक्त सच्चे मन से शारदीय नवरात्रि में पूजा-पाठ करता है, मां दुर्गा उसकी हर इच्छा को पूरा करती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि नवरात्रि का पर्व 9 दिन ही क्यों मनाया जाता है? यदि नहीं तो चलिए जानते हैं दशहरा से पहले नवरात्रि मनाने की कहानी के बारे में.
शारदीय नवरात्रि क्यों मनाई जाती है?
प्राचीन काल में महिषासुर नामक राक्षस का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा था. राक्षस ने स्वर्ग में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए थे, जिससे सभी देवतागण परेशान हो गए थे. तब भगवान ब्रह्मा, भगवान विष्णु और शिव जी ने अपनी-अपनी शक्तियों से देवी दुर्गा को उत्पन्न किया. मां दुर्गा में तीनों देवताओं की शक्तियां थीं, जिस कराण उन्हें महाशक्ति कहा गया.
मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस को मारने के लिए तमाम प्रयास किए. 9 दिन तक मां दुर्गा और महिषासुर राक्षस के बीच युद्ध चला. 10वें दिन मां ने राक्षस का वध किया था, जिस दिन विजयदशमी मनाई जाती है. विजयादशमी को दशहरा भी कहते हैं. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में राशि अनुसार करें ये उपाय, जगतजननी पूरी करेंगी हर इच्छा
शारदीय नवरात्रि 2025 में कब है?
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 22 सितंबर की सुबह 1 बजकर 23 मिनट से लेकर 23 सितंबर की सुबह 2 बजकर 55 मिनट 2025 तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी. ऐसे में 22 सितंबर 2025 से शारदीय नवरात्रि का आरंभ हो रहा है. गौरतलब है कि इस बार तृतीया तिथि दो दिन पड़ रही है, जिसके कारण नवरात्रि का पर्व 10 दिन तक चलेगा.
22 सितंबर को प्रतिपदा तिथि, 23 सितंबर को द्वितीया तिथि, 24 और 25 सितंबर को तृतीया तिथि, 26 सितंबर को चतुर्थी, 27 सितंबर को पंचमी, 28 सितंबर को षष्ठी, 29 सितंबर को सप्तमी, 30 सितंबर को महाअष्टमी, 1 अक्टूबर को महानवमी और 2 अक्टूबर 2025 को दशहरा मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि 2025: जानिए किस वाहन पर सवार होकर आएंगी जगतजननी?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.