Shardiya Navratri 2025: सनातन धर्म के लोग साल में आने वाली चारों नवरात्रि को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. ये त्योहार मां आदिशक्ति दुर्गा को समर्पित होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है, जिसका जश्न 9 दिन तक चलता है. इस दौरान व्रत रखने के साथ-साथ मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना भी की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना करके घर में मां दुर्गा की मूर्ति को स्थापित किया जाता है, जिसके बाद नवमी तिथि पर कन्या पूजन करके इस पर्व का समापन होता है. कुछ लोग अष्टमी तिथि पर भी कन्या पूजन करके पर्व का समापन करते हैं. हालांकि, इस बार नवरात्रि की सभी तिथियों को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है.
आइए जानते हैं साल 2025 में किस दिन से शारदीय नवरात्रि पर्व का आरंभ हो रहा है. साथ ही आपको शारदीय नवरात्रि की अष्टमी और नवमी तिथि के बारे में पता चलेगा.
2025 में शारदीय नवरात्रि कब से शुरू है?
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 22 सितंबर की सुबह 1 बजकर 23 मिनट से आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 23 सितंबर की सुबह 2 बजकर 55 मिनट पर होगा. ऐसे में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि पर्व का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन 1 अक्टूबर 2025 को महानवमी के दिन होगा. वहीं, 23 सितंबर को द्वितीया तिथि, 24 सितंबर और 25 सितंबर को तृतीया तिथि, 26 सितंबर को चतुर्थी तिथि, 27 सितंबर को पंचमी तिथि, 28 सितंबर को षष्ठी तिथि, 29 सितंबर को सप्तमी तिथि और 30 सितंबर को अष्टमी तिथि है.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: 9 दिन चला युद्ध, 10वें दिन वध; जानें दशहरा से पहले नवरात्रि मनाने की कहानी
शारदीय नवरात्रि 2025 की अष्टमी कब?
29 सितंबर 2025 को दोपहर 04:31 मिनट से लेकर 30 सितंबर की शाम 06:06 मिनट तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि रहेगी. ऐसे में 30 सितंबर 2025 को अष्टमी की पूजा की जाएगी. इस दिन पूजा का अभिजित मुहूर्त दोपहर में 12:06 से लेकर 12:53 मिनट तक है.
शारदीय नवरात्रि 2025 की नवमी कब?
30 सितंबर 2025 को शाम 06:06 मिनट से लेकर 1 अक्टूबर की शाम 07:01 मिनट तक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि रहेगी. ऐसे में 1 अक्टूबर 2025 को नवमी की पूजा की जाएगी. इस दिन पूजा का अभिजित मुहूर्त नहीं है. ऐसे में आप विजय मुहूर्त में पूजा कर सकते हैं, जिसका शुभ समय दोपहर में 02:28 से 03:16 मिनट तक है.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में राशि अनुसार करें ये उपाय, जगतजननी पूरी करेंगी हर इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.