---विज्ञापन---

Religion

Shakun Shastra: बहुत बड़ा अपशकुन है हाथ से इन 5 चीजों का गिरना, समझ लें आने वाली है भयंकर मुसीबत

Shakun Shastra: शकुन शास्त्र में दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं के जरिए शुभ-अशुभ संकेत जान सकते हैं. हाथ से कई चीजों का गिरना शकुन शास्त्र के अनुसार, अशुभ माना जाता है. चलिए आपको इन चीजों के बारे में बताते हैं.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 18, 2026 20:01
Shakun Shastra
Photo Credit- News24GFX
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shakun Shastra: अक्सर कुछ चीजें हाथ से छूटकर नीचे गिर जाती हैं. हाथ से चीजों का छूटकर गिरना लोग नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन शकुन शास्त्र में इससे कई संकेत मिलते हैं. शकुन शास्त्र में ऐसी 5 चीजों का जिक्र है जिनका हाथ से गिरना अशुभ होता है. इन चीजों का हाथ से गिरना आर्थिक तंगी और पारिवारिक कलह का कारण बन सकता है. आइये आपको बताते हैं कि, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किन चीजों का हाथ से गिरना बहुत बड़ा अपशकुन यानी अशुभ संकेत होता है.

पूजा की थाली गिरना

आप पूजा कर रहे हैं और इस दौरान हाथ से छूटकर पूजा की थाली गिर जाती है तो यह बहुत बड़ा अशुभ संकेत माना जाता है. यह भगवान के नाराज होने का संकेत होता है. इसका अर्थ है कि, किसी मांगलिक कार्य में बाधा आ सकती है.

---विज्ञापन---

नमक का गिरना

हाथ से नमक का गिरना अशुभ माना जाता है. अगर आपके हाथ से बार-बार नमक गिर जाता है तो यह वैवाहिक जीवन में कलह होने की ओर संकेत देता है. नमक का गिरना कुंडली में शुक्र और चंद्रमा ग्रह के कमजोर होने के कारण हो सकता है.

ये भी पढ़ें – Half Moon on Nails: कैसा होता है नाखून पर आधा चांद होना? हर उंगली पर होता है इसका अलग अर्थ

---विज्ञापन---

तेल का गिरना

हाछ से बार-बार सरसों का तेल गिरना शुभ नहीं माना जाता है. अगर आपके हाथ से कई बार सरसों का तेल गिरता है तो यह भविष्य में आने वाले आर्थिक संकट कती ओर इशारा करता है. यह दर्शाता है कि, आने वाले समय में परिवार के किसी सदस्य पर मुसीबत आ सकती है.

भोजन का गिरना

अगर हाथ से भोजन गिर जाता है तो यह अशुभ होता है. हाथ से खाने का निवाला जीवन में नकारात्मक ऊर्जा आने और गरीबी आने का संकेत देता है. इसका अर्थ होता है कि, मां अन्नपूर्णा आपसे नाराज हैं. आपको आने वाले भविष्य में पैसों का नुकसान झेलना पड़ सकता है.

दूध का गिरना

हाथ से दूध का गिरना या गैस पर उबालने के समय दूध का गिर जाना अशुभ होता है. दूध का संबंध चंद्रमा से होता जिसे मन का कारक माना जाता है. अगर दूध बार-बार गिर रहा है तो यह मानसिक तनाव का कारण हो सकता है. यह घर में किसी के बीमार होने और धन के खर्च होने का संकेत हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 18, 2026 08:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.